Travel Tips: नए साल में 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर बिताएं छुट्टियां, फैमिली हॉलिडे के लिए हैं परफेक्ट

Travel Tips: साल के आखिर में बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोग चाहते हैं कि नया साल नई जगह पर शुरू हो। कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर्यटकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं।

Updated On 2025-12-22 14:30:00 IST

नए साल में इन लोकप्रिय जगहों पर बिताएं छुट्टियां।

Travel Tips: नया साल आते ही हर कोई चाहता है कि छुट्टियां यादगार बनें वो भी पूरे परिवार के साथ। बच्चों की मस्ती, बड़ों का आराम और बुज़ुर्गों की सहूलियत इन सबका बैलेंस तभी बनता है, जब डेस्टिनेशन सही चुना जाए। यही वजह है कि फैमिली ट्रिप प्लान करते समय जगह का चुनाव सबसे अहम हो जाता है।

अगर आप भी नए साल में ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां घूमने के साथ-साथ सुकून, सुरक्षा और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिले, तो ये 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस आपके लिए परफेक्ट हैं। पहाड़ों से लेकर झीलों और ऐतिहासिक शहरों तक हर उम्र के लोगों के लिए यहां कुछ खास है।

इन 6 जगहों पर मनाएं नया साल

जयपुर, राजस्थान: जयपुर फैमिली ट्रिप के लिए बेहतरीन विकल्प है। आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल बच्चों को इतिहास से रूबरू कराते हैं, जबकि लोकल मार्केट्स और राजस्थानी फूड पूरे परिवार को पसंद आता है। सर्दियों में मौसम भी घूमने के लिए एकदम सही रहता है।

मनाली, हिमाचल प्रदेश: अगर बर्फ का मज़ा लेना है, तो मनाली से बेहतर जगह नहीं। स्नो एक्टिविटीज, सोलंग वैली और रोहतांग पास बच्चों और युवाओं के लिए रोमांचक हैं। वहीं, शांत वादियां और ठंडी हवा बड़ों को सुकून देती हैं।

नैनीताल, उत्तराखंड: झीलों का शहर नैनीताल फैमिली हॉलिडे के लिए क्लासिक चॉइस है। नैनी झील में बोटिंग, रोपवे राइड और स्नो व्यू पॉइंट बच्चों के लिए खास आकर्षण हैं। शहर छोटा होने की वजह से बुज़ुर्गों के लिए भी यह जगह सुविधाजनक रहती है।

गोवा: गोवा सिर्फ दोस्तों के लिए नहीं, बल्कि फैमिली ट्रिप के लिए भी शानदार है। साफ-सुथरे बीच, चर्च, वाटर स्पोर्ट्स और किड-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स इसे परफेक्ट बनाते हैं। नए साल पर यहां का सेलिब्रेशन पूरे परिवार के लिए यादगार बन सकता है।

उदयपुर, राजस्थान: उदयपुर अपनी झीलों और शाही माहौल के लिए जाना जाता है। सिटी पैलेस, फतेह सागर झील और लोकल सांस्कृतिक शो फैमिली के साथ एंजॉय किए जा सकते हैं। यह शहर शांत, साफ और सुरक्षित होने की वजह से फैमिली ट्रैवल के लिए पसंद किया जाता है।

मैसूर, कर्नाटक: मैसूर इतिहास, संस्कृति और साफ-सुथरे माहौल के लिए मशहूर है। मैसूर पैलेस, चामुंडी हिल्स और चिड़ियाघर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। यहां की सड़के, होटल और ट्रैवल सुविधाएं फैमिली ट्रिप को आसान बनाती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News