Alum and Multani Mitti: फिटकरी-मुल्तानी मिट्टी से चेहरे पर आएगा नया ग्लो! 4 तरीकों से करें इस्तेमाल
Alum and Multani Mitti: चेहरे पर पुरानी रंगत हासिल करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता है। जानते हैं इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके।
स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी।
Alum and Multani Mitti: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण का असर सबसे पहले हमारी त्वचा पर दिखता है। चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे, ऑयलीनेस और बेजानपन आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं, लेकिन ये हर बार असरदार साबित नहीं होते। अगर आप नेचुरल तरीके से चेहरे पर ग्लो और साफ-सुथरी त्वचा चाहते हैं, तो फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं।
आयुर्वेद में दोनों को स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये चेहरे को डीप क्लीन कर नया निखार देने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं फिटकरी-मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल करने के 4 असरदार तरीके।
4 तरीकों से चेहरे पर आएगा नया ग्लो
ऑयली स्किन के लिए फिटकरी-मुल्तानी मिट्टी फेस पैक: मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अतिरिक्त तेल सोख लेती है, जबकि फिटकरी बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चुटकीभर फिटकरी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे ऑयली स्किन साफ और फ्रेश दिखने लगती है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए खास नुस्खा: फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स कम करने में मदद करते हैं। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में फिटकरी पाउडर और नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 10-12 मिनट बाद धो लें। नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं।
टैनिंग हटाने के लिए फिटकरी-मुल्तानी मिट्टी पैक: धूप की वजह से स्किन टैन हो जाती है और रंगत फीकी पड़ने लगती है। इस समस्या के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, चुटकीभर फिटकरी और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इससे टैनिंग कम होती है और स्किन में नैचुरल ब्राइटनेस आती है।
ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजिंग फेस पैक: अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो फिटकरी की मात्रा बहुत कम रखें। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चुटकीभर फिटकरी, शहद और दूध मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा साफ होने के साथ-साथ सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनती है।
इस्तेमाल से पहले रखें ये सावधानियां
फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को ड्राई कर सकता है। इसलिए हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा इसका प्रयोग न करें। पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।