Makeup Removing Tips: फेस्टिव सीजन में मेकअप हटाने के जरूरी टिप्स, स्किन नहीं होगी खराब
Makeup Removing Tips: फेस्टिव सीजन में मेकअप ठीक से हटाने के लिए क्या करना चाहिए। ताकी आपकी स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और हेल्दी बनी रहे।
चेहरे से मेकअप हटाने के टिप्स (Image: grok)
Makeup Removing Tips: त्योहारों का मौसम आते ही हर कोई अपने लुक को लेकर एक्साइटेड रहता है। चमकदार कपड़े, खूबसूरत ज्वेलरी और उसके साथ एक परफेक्ट मेकअप लुक, यही तो फेस्टिव मूड की पहचान है। लेकिन जहां मेकअप चेहरे की रौनक बढ़ाता है, वहीं अगर उसे सही तरीके से नहीं हटाया जाए तो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
बता दें, कई बार लोग थकान के कारण रात में मेकअप उतारे बिना ही सो जाते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासे, रूखापन और झुर्रियां समस्याएँ शुरू हो जाती हैं। इसीलिए मेकअप लगाना जितना जरूरी है, उसे सही तरीके से हटाना उतना ही अहम है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिसके जरिए आप अपने मेकअप आसानी से उतार सकते हैं।
मेकअप हटाने के खास टिप्स
शुरुआत आंखों से करें
चेहरे का सबसे नाज़ुक हिस्सा होता है आंखों के आसपास की त्वचा। यहां का मेकअप सबसे भारी होता है, जैसे मस्कारा, आईलाइनर या काजल। इन्हें हटाने के लिए कभी भी जोर से रगड़ें नहीं। कॉटन पैड पर थोड़ा नारियल तेल, जैतून तेल या गुलाब जल लेकर हल्के हाथों से पोंछें। इससे मेकअप आसानी से निकल जाएगा और आंखों के आस-पास की त्वचा भी मुलायम बनी रहेगी।
चेहरे के लिए प्राकृतिक तेलों का प्रयोग करें
बाजार में मिलने वाले कई मेकअप रिमूवर में कैमिकल्स होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून तेल जैसे प्राकृतिक विकल्पों का उपयोग करें। ये तेल मेकअप को गहराई से हटाने के साथ-साथ स्किन को पोषण भी देते हैं। तेल लगाने के बाद एक गीले कपड़े या कॉटन से चेहरा धीरे-धीरे साफ करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
चेहरे को साफ करने के बाद क्या करें
पहले तेल या दूध से मेकअप हटाएं और फिर फेसवॉश से चेहरा धो लें। इससे त्वचा की गहराई में जमा गंदगी और तेल भी निकल जाता है। यह तरीका खासतौर पर फेस्टिव सीजन के बाद बेहद जरूरी होता है क्योंकि इस समय हम भारी मेकअप और प्रदूषण का सामना करते हैं।
दूध से करें स्किन की सफाई
अगर आप केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, तो घर का साधारण दूध भी बेहतरीन मेकअप रिमूवर हो सकता है। कॉटन में थोड़ा कच्चा दूध लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से पोंछ दें। दूध स्किन को साफ करने के साथ-साथ उसे मुलायम और हाइड्रेट भी करता है।
गुलाब जल से दें ताजगी
गुलाब जल में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को शांत और ठंडक प्रदान करते हैं। मेकअप हटाने के बाद कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे को हल्के हाथों से पोंछें। इससे स्किन में तुरंत नमी और ताजगी लौट आएगी। यह तरीका रोज रात में अपनाने से चेहरा हमेशा दमकता रहेगा।
मेकअप हटाने के बाद करें मॉइस्चराइज
कई बार लोग मेकअप हटाने के बाद चेहरे को वैसे ही छोड़ देते हैं, लेकिन यह गलती है। मेकअप हटाने के बाद स्किन की नमी कम हो जाती है, इसलिए हल्का मॉइस्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी होता है। इससे त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है और रूखापन नहीं आता।
लिपस्टिक हटाने भी है जरूरी
अक्सर हम केवल चेहरे पर ध्यान देते हैं और होंठों पर लगे लिपस्टिक को नजरअंदाज कर देते हैं। लिपस्टिक में मौजूद रंगद्रव्य होंठों कैमिकल होठों को काला कर सकते हैं। इसलिए कॉटन में थोड़ा नारियल तेल लेकर होंठों को साफ करें और उसके बाद लिप बाम लगाएं।
सोने से पहले चेहरा ठंडे पानी से धोना
मेकअप हटाने और क्लेंज़िंग के बाद चेहरा ठंडे पानी से धोना न भूलें। इससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और धूल-मिट्टी अंदर नहीं जाती। यह कदम आपकी स्किन को ताजगी और निखार देने में मदद करता है।
नियमित देखभाल से ही मिलेगी चमकदार त्वचा
केवल त्योहारों में ही नहीं, बल्कि रोजाना रात को सोने से पहले मेकअप हटाना अपनी आदत बना लें। यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवान, मुलायम और दमकदार बनाए रखेगा।
फेस्टिव सीजन में जहां सजना-संवरना जरूरी होता है, वहीं स्किन की देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। मेकअप को ठीक से हटाना आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी है। जब आप अपनी स्किन को रातभर सांस लेने का मौका देंगी, तो अगली सुबह आपका चेहरा खुद-ब-खुद चमक उठेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।