Footwear for Monsoon: बारिश में स्टाइल और कम्फर्ट चाहिए? ट्राई करें ये ऑफिस फुटवियर डिजाइंस
बारिश में भी ऑफिस लुक रहे स्टाइलिश तो ऐसे 3 ट्रेंडी और कम्फर्टेबल मानसून फुटवियर डिज़ाइंस के बारे में जानिए, जो फिसलन और भीगने की परेशानी से रखें दूर.
मानसून में ऑफिस जाने के लिए सैंडल डिजाइन (Image: Grok)
Footwear for Monsoon: मानसून आते ही मौसम तो खुशनुमा हो जाता है, लेकिन कपड़ों के साथ-साथ कैसी सैंडल पहनी जाए, ताकी ऑफिस में खराब न लगे, इसकी दिक्कत हो जाती है। बारिश के मौसम में खुले जूते जल्दी खराब हो जाते हैं, फिसलन भी हो सकती है और पानी में भीगने के बाद पैरों की स्किन भी खराब हो जाती है.
क्यों न इस बार मानसून के लिए ऐसे फुटवियर चुने जाएं जो स्टाइल, ट्रेंड और कम्फर्ट, तीनों एकसाथ मिल सके, आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही 3 शानदार और ट्रेंडी ऑफिस फुटवियर डिज़ाइंस के बारे में, जो इस मानसून को बनाएंगे आपका स्टाइल और सफर दोनों आसान।
जेली सैंडल
अगर आप चाहती हैं कि आपके फुटवियर भीगें नहीं और देखने में भी क्यूट लगें, तो जेली सैंडल बेस्ट चॉइस हैं। ये पूरी तरह से रबड़ से बने होते हैं, जो पानी से बिल्कुल खराब नहीं होते। इनमें कई रंग और डिजाइन मिलते हैं, चाहे आप क्लासी ब्लैक चाहें या पॉप कलर वाला लुक, जेली सैंडल हर स्टाइल में फिट होते हैं। इन्हें आप ट्राउज़र, कुर्ता-पैंट या फॉर्मल वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं.
किटन हील्स
अगर आप हील्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन मानसून में स्लिपिंग से डरती हैं, तो किटन हील्स ट्राई करें. ये लो हील्स होती हैं, जो स्टाइलिश लुक देती हैं और फिसलने की संभावना भी कम रहती है. बाजार में अब रबड़ सोल वाली किटन हील्स भी आने लगी हैं, जो वाटर-रेसिस्टेंट होती हैं और पहनने में भी हल्की लगती हैं. इनका डिज़ाइन ऐसा होता है कि ये ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं. इन्हें पेंसिल स्कर्ट या क्रॉप्ड ट्राउजर के साथ पहनें.
ट्रांसपेरेंट वाटरप्रूफ सैंडल
अगर आप चाहती हैं कुछ हटकर और ट्रेंडी, तो ट्रांसपेरेंट वाटरप्रूफ सैंडल्स को जरूर ट्राई करें. ये सिंथेटिक मटेरियल से बने होते हैं, जो न सिर्फ वॉटरप्रूफ होते हैं, बल्कि पैरों को स्टाइलिश एक्सपोजर भी देते हैं. इनका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये किसी भी आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं. मतलब रोज अलग-अलग मैचिंग की टेंशन नहीं होती है. इन्हें सिंपल सूट, जीन्स-शर्ट या प्लाजो के साथ पहनें और दें एक मॉडर्न टच दें.
मानसून का मतलब ये नहीं कि, फैशन पर ब्रेक लग जाए. सही फुटवियर चुनकर आप न केवल बारिश से बच सकती हैं, बल्कि ऑफिस में अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बनाए रख सकती हैं. इस बार जेली सैंडल, किटन हील्स या ट्रांसपेरेंट सैंडल्स में से अपना फेवरेट स्टाइल चुनिए और बारिश का मजा उठाइए.