Besan Haldi: बेसन और हल्दी से चेहरे को मिलेगा नया ग्लो, अप्लाई का यह तरीका करेगा कमाल!

Besan Haldi: स्किन ग्लो बढ़ाने के लिए बेसन और हल्दी का इस्तेमाल सदियों से हो रहा है। इसे चेहरे पर सही तरीके से अप्लाई कर चमक बढ़ाई जा सकती है।

Updated On 2025-10-13 14:56:00 IST

बेसन-हल्दी फेस पैक से दमकेगी त्वचा।

Besan Haldi: त्योहारों का सीजन आने पर हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चमके और स्किन पर नेचुरल ग्लो दिखे। बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स जहां केमिकल बेस्ड होते हैं, वहीं घर के नुस्खे ज्यादा असरदार और सुरक्षित साबित होते हैं। इन्हीं में से एक है बेसन और हल्दी का फेसपैक, जो सदियों से स्किन को निखारने और डेड सेल्स हटाने में कारगर माना जाता है।

अगर आपकी स्किन डल, ऑयली या पिंपल्स से परेशान है, तो यह घरेलू उपाय आपको चमकती त्वचा दे सकता है। इसमें मौजूद हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से स्किन को अंदर से हेल्दी बनाती है, जबकि बेसन स्किन की डीप क्लीनिंग कर नेचुरल शाइन लाता है।

बेसन-हल्दी लगाने का सही तरीका एवं फायदे

बेसन-हल्दी पैक कैसे बनाएं: एक बाउल में दो चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अगर स्किन ड्राई है तो इसमें एक चम्मच दही या शहद डालें। यह पैक स्किन को नेचुरल मॉइश्चर देता है और टैन हटाने में मदद करता है।

लगाने का सही तरीका: चेहरा साफ करने के बाद इस पेस्ट को समान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इससे स्किन पर जमा डेड सेल्स हट जाते हैं और त्वचा स्मूद बनती है।

कितनी बार लगाएं: अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो हफ्ते में तीन बार यह पैक लगाएं। ड्राई स्किन वालों के लिए हफ्ते में दो बार पर्याप्त है। नियमित रूप से लगाने पर त्वचा का टोन निखरता है और स्किन अंदर से ग्लो करती है।

हल्दी के फायदे: हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो इंफ्लेमेशन को कम कर स्किन को बैक्टीरिया से बचाता है। यह पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को कम कर चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।

बेसन की भूमिका: बेसन एक बेहतरीन क्लींज़र की तरह काम करता है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर पोर्स को क्लीन करता है। साथ ही यह झाइयां और ब्लैकहेड्स को कम करने में भी मदद करता है, जिससे त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News