Sawan Mehndi Designs: सावन में पैरों पर रचाएं ये लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन, देखें 10 बेस्ट फोटो

सावन में इन टॉप 10 लेटेस्ट और सिंपल पैरों की मेहंदी डिजाइनों के साथ अपनी खूबसूरती में लगाएं चांर-चांद। हरियाली तीज और नाग पंचमी पर दिखें सबसे खास। देखें बेस्ट 10 मेंहदी फोटो।

Updated On 2025-07-13 10:41:00 IST

Sawan Speacial Feet Mehndi Designs

Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना सिर्फ भक्ति और पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि श्रृंगार और सौंदर्य का भी पर्व है। इस पावन समय में महिलाएं हरियाली तीज, नाग पंचमी और अन्य त्योहारों पर खुद को सजाने-संवारने में पीछे नहीं रहतीं। हाथों की तरह पैरों की मेहंदी भी खास रूप से ध्यान खींचती है। अगर आप भी इस सावन में कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं लेटेस्ट और सिंपल पैरों की मेहंदी डिजाइनों के 10 शानदार फोटो।

ये डिजाइन्स न केवल देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि इन्हें लगाना भी आसान है, चाहे आप पहली बार मेहंदी लगा रही हों या कुछ खास स्टाइल ट्राय करना चाहती हों। तो चलिए देखें सावन के रंगों से सजी टॉप 10 बेस्ट पैरों की मेहंदी डिजाइन, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।


हम यहां मिनीमल से लेकर गोल-टिक्की और भरवा मेंहदी डिजाइन के कुछ खास फोटो बता रहे हैं। यह दिखने में जितने सुंदर है उतना ही आसान इन्हें लगाना है। खास बात है कि इन्हें लगाने में भी बेहद कम समय लगता है।  




य़दि आप पैरों में कुछ सिंपल और ट्रेंडिंग डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो ये मिनीमल पैटर्न ट्राय कर सकती है। यह काफी आकर्षक और सुंदर लगते हैं। रचने के बाद यह आपके सुंदर पैरों की शोभा और भी अधिक बढ़ा देंगे।  






यदि आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप इस तरह के सुंदर और ट्रेंडिंग डिजाइन लगवाएं। यह डिजाइन काफी चलन में है। दुल्हन से लेकर नई-नई सुहागनें तक सभी इस प्रकार के डिजाइन्स को लगवाना पसंद करती है। 








इस प्रकार के डिजाइन्स पैरों में काफी सुंदर लगते हैं। खासकर सुहागनों पर। तीज-त्यौहार, सावन के पावन महीने  से लेकर करवा चौथ पर आप इस प्रकार के यूनिक और क्रिएटिव डिजाइन्स को ट्राय कर सकते हैं।  

Tags:    

Similar News