Lohri Outfits for Women: घर से निकलते ही लगेंगी पटोला, जब पहनेंगी पंजाबी सूट, देखें डिजाइन

Lohri Outfits for Women: लोहड़ी पर खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी पंजाबी सूट डिजाइन जरूर ट्राई करें, और फेस्टिव लुक को खास बनाएं।

Updated On 2026-01-08 14:55:00 IST

लोहड़ी के लिए ट्रेंडी सूट डिजाइन (Image: grok)

Lohri Outfits for Women: लोहड़ी का त्योहार आने में अब कुछ दिन बाकी है। इस दौरान आग के चारों ओर घूमती खुशियां और रंग-बिरंगे पंजाबी आउटफिट्स की रौनक देखने को मिलती है। यह पर्व सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि स्टाइल और ट्रेडिशन को भी सेलिब्रेट करने का है। खासतौर पर महिलाएं लोहड़ी के दिन कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिससे वे ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी लगें।

लोहड़ी के लिए खूबसूरत पंजाबी सूट

नेट पंजाबी सूट


अगर आप लोहड़ी में रॉयल लुक चाहती हैं, तो नेट पंजाबी सूट ट्राई कर सकती हैं। नेट फैब्रिक में बना पंजाबी सूट हल्का होने के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा इस तरह के सूट पर किया गया डिजाइन खूबसूरत लगता है। नेट पंजाबी सूट को आप हैवी दुपट्टे और जूतियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खुले बाल या सॉफ्ट कर्ल्स और हल्का-सा ग्लोइंग मेकअप इस लुक में और निखार देता है।

धोती सलवार सूट


अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो धोती सलवार सूट लोहड़ी के लिए परफेक्ट है। यह सूट ट्रेडिशनल पंजाबी टच के साथ मॉडर्न लुक देता है। धोती स्टाइल सलवार न सिर्फ कंफर्टेबल होती है, बल्कि डांस करते समय भी बेहद स्टाइलिश लगती है। लोहड़ी के लिए गुलाबी, येलो, रेड, ग्रीन या ऑरेंज में धोती सलवार सूट पहन सकती हैं। इसके साथ शॉर्ट कुर्ती शानदार लगती है।

पार्टी पंजाबी सूट


अगर आप लोहड़ी पार्टी में सबकी नजरें अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो पार्टी पंजाबी सूट सबसे सही चुनाव है। इन सूट्स में हैवी एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क, गोटा पट्टी और स्टोन वर्क देखने को मिलता है, जो फेस्टिव लुक को और भी सुंदर बनाता है। पार्टी पंजाबी सूट को आप फुल स्लीव्स, डीप नेक या अनारकली स्टाइल में ट्राय कर सकती हैं।

लोहड़ी का त्योहार खुशियों, परंपराओं और स्टाइल का खूबसूरत संगम है। ऐसे में अगर आप सही पंजाबी सूट चुनती हैं, तो पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News