Sawan 2025: हरियाली तीज पर पहनें बॉलीवुड हसीनाओं जैसी हरी साड़ियां; मिलेगा ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक

अगर आप इस सावन ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पायर्ड ये ग्रीन साड़ी डिज़ाइन्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

Updated On 2025-07-18 19:14:00 IST

हरियाली तीज पर पहनें बॉलीवुड हसीनाओं जैसी हरी साड़ियां

Green Saree Look for Hariyali Teej 2025: सावन का महीना खुशनुमा होने के साथ-साथ हरियाली, त्योहार और पारंपरिक अंदाज का प्रतीक होता है। इस मौसम में हरे रंग की साड़ियों का चलन सबसे ज़्यादा देखा जाता है और खासकर तीज, सावन सोमवार व्रत और रक्षाबंधन जैसे पावन अवसरों पर। अगर आप भी इस सावन कुछ नया और फैशनेबल ट्राय करना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉनिक अभिनेत्रियों से इन्स्पायर्ड ये हरी साड़ी डिजाइन्स आपकी लुक को खास बना सकती हैं।

1. आलिया भट्ट का मिनिमल ग्रीन लुक – सिंपल और ग्रेसफुल


अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की ग्रीन बनारसी साड़ी से इंस्पिरोशन लें। हल्के मेकअप और बन वाली हेयर स्टाइल के साथ यह लुक बेहद सॉफ्ट और मॉडर्न लगता है, जो सावन के छोटे आयोजनों में खूब जंचेगा।

2. दीपिका पादुकोण की सिल्क ग्रीन साड़ी – रॉयल और एलीगेंट


दीपिका पादुकोण को कई बार रिच बनारसी या कांजीवरम सिल्क की हरी साड़ियों में देखा गया है। गोल्डन बॉर्डर और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ यह लुक हर महिला को शाही अंदाज़ देता है। सावन में पूजा या पारिवारिक फंक्शंस के लिए यह परफेक्ट चॉइस है।

3. चित्रांगदा सिंह की फ्लोरल ग्रीन साड़ी – यंग और फ्रेश


चित्रांगदा सिंह जैसी फ्लोरल प्रिंट्स साड़ी सावन की हरियाली में न सिर्फ ट्रेंडी लगेगा, बल्कि एक फ्रेश और एनर्जेटिक वाइब भी देगा।

4. कियारा आडवाणी की ग्रीन साड़ी – ट्रेडिशनल ट्विस्ट


कियारा को अक्सर शिफॉन या नेट की हल्की साड़ियों में देखा गया है। अगर आप मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कियारा का ये स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। इस लुक को बैक ब्रेड हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट करें।

5. शिल्पा शेट्टी की प्लेन ग्रीन साड़ी – बोल्ड और फैशनेबल


अगर इस सावन कुछ बेसिक टच के साथ खूबसूरत लुक चाहिए तो शिल्पा शेट्टी की ये बेसिक प्लेन ग्रीन साड़ी ट्राय करें। यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशन का जबरदस्त फ्यूजन है, जो पार्टी या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर में सबका ध्यान खींचेगा।

Tags:    

Similar News