Protein-Rich Breakfast: मूंग स्प्राउट्स से झटपट बनाएं ये हेल्दी नाश्ता, हर बाइट में मिलेगा स्वाद
Protein-Rich Breakfast: मूंग स्प्राउट्स से झटपट बनाएं ये हेल्दी नाश्ता, हर बाइट में मिलेगा स्वाद और ताजगी, जो आपकी सुबह की शुरुआत को बना देगा खास।
मूंग स्प्राउट्स की हल्दी और टेस्टी नाश्ता रेसिपी।
Protein-Rich Breakfast: अगर आप सुबह की शुरुआत हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ते से करना चाहते हैं, तो मूंग स्प्राउट्स से तैयार यह झटपट नाश्ता एक बेहतरीन विकल्प है। यह पौष्टिक के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है। आइए जानते हैं इसे घर पर आसानी से कैसे बनाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री (Ingredients)
बैटर के लिए
- मूंग स्प्राउट्स – 4 कप
- रवा (सूजी) – 2 कप
- हरी मिर्च – 4
- हरा धनिया – 1 कप
- दही – 1/2 कप
- पानी – 1 कप
तड़का के लिए
- तेल – 1 टेबलस्पून
- जीरा – 1 टीस्पून
- सरसों के दाने – 1/2 टीस्पून
- करी पत्ता – 10-15
- अदरक-लहसुन – 1 टीस्पून (बारीक कटा)
- गाजर – 2 (कद्दूकस की)
- नमक – स्वादानुसार
- बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
बनाने की विधि (Step-by-Step)
स्टेप 1: मिक्सी में मूंग स्प्राउट्स, हरा धनिया, हरी मिर्च, रवा, दही और पानी डालकर बैटर तैयार करें।
स्टेप 2: बैटर को बाउल में निकाल लें।
स्टेप 3: पैन में तेल गर्म करके जीरा और सरसों के दाने भूनें।
स्टेप 4: अदरक-लहसुन और करी पत्ता डालकर 1-2 मिनट भूनें।
स्टेप 5: यह तड़का बैटर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 6: कद्दूकस की गाजर और नमक डालें, अच्छे से मिलाएं।
स्टेप 7: बेकिंग सोडा डालकर हल्के हाथ से मिलाएं।
स्टेप 8: अप्पे पैन गर्म करके हल्का तेल लगाएं।
स्टेप 9: बैटर को अप्पे पैन में डालकर सुनहरा होने तक ढककर पकाएं।
स्टेप 10: दोनों तरफ से सुनहरा होने पर निकालें और गरमागरम सर्व करें।
सर्विंग टिप्स (Serving Tips)
- इस टेस्टी और हेल्दी नाश्ते को हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।
- बच्चों के लिए बनाते समय नमक और मसाला हल्का रखें।
– काजल सोम