Teddy Day 2025: टेडी के साथ भेजें प्यार भरा मैसेज, पढ़ते ही चेहरा गुलाब की तरह खिल उठेगा!
Teddy Day 2025: हर साल 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन एक प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट करके आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो टेडी के साथ एक दिल छू लेने वाला मैसेज जरूर भेजें।
Teddy Day 2025: वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है और इस पूरे हफ्ते लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करेंगे। वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। लेकिन टेडी डे खासतौर पर नर्म एहसास और मासूमियत भरे प्यार का दिन है। इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपके प्यार और केयर का खूबसूरत प्रतीक होगा।
टेडी सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि प्यार, अपनापन और केयर को दिखाने का एक खूबसूरत एहसास है। यह आपकी भावनाओं को बिना शब्दों के बयां करता है। अगर आप अब तक अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं, तो टेडी डे से बेहतर मौका नहीं मिलेगा।
हम आपके लिए दिल छू लेने वाली शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं, जो आपके दिल की बात को और भी खास बना देंगे। इन मैसेज के साथ अपने स्पेशल वन को स्पेशल फील कराएं।
टेडी डे पर ये मैसेज और शायरी भेजें:
"तुम मेरी जिंदगी का वो टेडी बियर हो,
जिससे मैं हर दिन और ज्यादा प्यार करता हूं!"
कुछ एहसास दिल को छू जाते हैं,
कुछ पल यादों में बस जाते हैं,
सूने गुलशन भी महक उठते हैं,
जब दोस्ती में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
Happy Teddy Day 2025
"टेडी की तरह नर्म है तुम्हारा प्यार,
हर वक्त चाहूं तुम्हें बार-बार!"
"जब भी इसे गले लगाओगे,
मेरी यादों को और करीब पाओगे!"
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना खास है,
इसमें छुपा प्यार का अनमोल एहसास है,
इसलिए आज टेडी गिफ्ट में देना चाहते हैं,
क्योंकि टेडी डे का प्यारा उल्लास है।
हैप्पी टेडी डे 2025
ये भी पढ़े- Chocolate Day 2025 : रिश्तों में बनी रहे मिठास, इन चॉकलेट्स से करें प्यार का इजहार
काश मेरी जिंदगी में भी वो लम्हा आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही तेरा दिल मुझ पर आ जाए।
टेडी की तरह तू भी मुझे गले लगा ले,
और हमारा प्यार सदा के लिए खिल जाए।
हैप्पी टेडी डे 2025