Ganesh Chaturthi Saree Designs: गणेश चतुर्थी पर स्टाइल करें ये खास साड़ी, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अगर आप कुछ अलग और स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो आप गणेश प्रिंट साड़ी, फुलकारी साड़ी या महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी वियर कर सकती हैं।
Ganesh Chaturthi Saree Designs: हर साल पूरे देश में धूम-धूाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस खास मौके पर अक्सर महिलाएं साड़ी या सूट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी बप्पा की पूजा-अर्चना में कुछ स्पेशल कैरी करना चाहती हैं, तो आप गणेश प्रिंट साड़ी या फुलकारी साड़ी वियर सकती हैं। इसके अलावा आप महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी भी पहन सकती हैं। इस साड़ी में आप काफी स्टाइलिश और बिल्कुल अलग दिखेंगी।
फुलकारी साड़ी डिजाइन
गणेश चतुर्थी पर अगर आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं, फुलकारी साड़ी डिजाइन काफी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी में महिलाएं काफी यूनिक और खूबसूरत दिखती हैं। फुलकारी साड़ी के साथ आप ब्लाउज में चिकनकारी, ब्रोकेड या जरी के ब्लाउज चुन सकती हैं। इसके साथ ही फेस्टविल लुक के लिए आप हैवी झुमके और महाराष्ट्रीयन नथ कैरी कर सकती हैं।
महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी
गणेश चतुर्थी के लिए आप महाराष्ट्रीयन स्टाइल की साड़ियां भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आमतौर पर सिल्क या कॉटन में होती हैं, जो काफी कंफर्टेबस और खूबसूरत होती है। हालांकि, महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। लेकिन अगर आप सही तरीके से प्लेट्स बनाकर ड्रेप करती हैं, तो आपको एक पारंपरिक लुक मिलता है।
गणेश प्रिंट साड़ी
गणेश स्थापना के दिन अगर आप सुंदर दिखना चाहती हैं, तो आप अपनी साड़ी पर गणपति को प्रिंट करवा सकती हैं। इस तरह के प्रिंट को आप पूरी साड़ी भी करवा सकती हैं। लेकिन आप चाहें, तो इसे सिर्फ पल्लू पर क्रिएट करा सकती हैं। इसके अलावा आपको बाजार में भी प्रिटेंड साड़ी मिल जाएंगे। ये लुक आप खूब जचेगा और इसमें आप काफी अलग दिखेंगी। गणेश चतुर्थी के लिए परफेक्ट लुक है।