Karwa Chauth Wishes 2024: करवा चौथ पर पार्टनर को करना चाहते हैं इंप्रेस, तो भेजें ये रोमांटिक कोट्स, मैसेज
रविवार 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो ये खूबसूरत-सा रोमांटिक कोट्स, मैसेज, शायरी भेज सकते हैं।
Karwa Chauth Wishes 2024: रविवार 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसे में इस मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो इन टॉप 10 रोमांटिक शायरी, मैसेज, कोट्स से उन्हें करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं।
1. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर वर्ष मनाएं हम सभी ये त्योहार,
भर जाए हमारा दामन खुशियों के साथ,
कामना है बस तुम जीयो सालों साल।
हैप्पी करवा चौथ!!
2. सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
3. मेहंदी लगाई है हाथों पर
माथे पर सिंदूर सजाया है
पिया आजा पास हमारे
देखो चांद भी निकल आया है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
4. दिल मेरा मांगे तेरा ही प्यार
प्यासे नयना मांगे तेरा ही दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो हमारी दुनिया
ऐसा जीवनसाथी मांगे पूरा संसार
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
5. तुम्हारी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
इस करवा चौथ पर, तुम्हारे साथ हर मुमकिन खुशी बांटने का वादा करता हूँ।
करवा चौथ की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।
6. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
7. तुम मेरी ज़िन्दगी का सबसे प्यारा हिस्सा हो।
इस करवा चौथ पर, मैं तुम्हारे लिए हर मुमकिन खुशी लाने का वादा करता हूं।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी प्यारी पत्नी।
8. सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ
हर पल रहेंगे साथ
सुख ही नहीं दुःख की घड़ी में
पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024
9. जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे
हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें
हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे
हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे
करवा चौथ शुभकामनाएं।
10. करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई 2024