Bread Pizza Pockets: बच्चे कुछ स्पेशल खाने की करें डिमांड, तो झटपट बनाएं ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स, स्वाद चख करेंगे तारीफ
बच्चे अक्सर कुछ स्पेशल खाने की डिमांड करते हैं। तब आप बच्चों के लिए ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बना सकती हैं और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है। चलिए जानते बनाने का तरीका...
By : Sneha Maurya
Updated On 2024-11-16 17:22:00 IST
Bread Pizza Pockets Recipe: बच्चे अक्सर कुछ स्पेशल खाने की डिमांड करते हैं। तब उनकी मम्मियां उन्हें सैंडविच, बर्गर या पास्ता बनाकर परोस देती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो काफी अलग और बनाने भी आसान है।
आप बच्चों के लिए ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बना सकती हैं और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है। साथ ही इसे चखने के बाद बच्चे हमेशा यही डिश बनाने की फरमाइश करेंगे। चलिए जानते हैं रेसिपी...
बनाने की सामग्री
- 6 ब्रेड स्लाइस
- 1 शिमला मिर्च
- 1 प्याज-
- 1 गाजर
- 2 चीज क्यूब्स
- स्वादानुसार नमक
- 3 बड़े चम्मच कॉर्न
- 3 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
- 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
- 4 लहसुन
- 1 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
- 1 चम्मच ऑरिगेनो
- 4 बड़े चम्मच तेल
बनाने का तरीका
- ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
- फिर इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और प्याज डालकर एक मिनट तक अच्छे से भूनें।
- इसके बाद बारीक कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च और कॉर्न डालकर तक 2-3 मिनट तक भूनें।
- साथ ही इसमें स्वादानुसार नमक, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें और उसे भूनें।
- अब इसमें पिज्जा सॉस और कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और उसे भूनें।
- फिर एक ब्रेड की स्लाइस लेकर किनारों को काट लें। अब ब्रेड को बेलन की मदद से चपटा कर लें।
- इसके बाद इसमें 1-2 टेबल स्पून फिलिंग भरकर उसे फैलाएं।
- फिर ब्रेड के चारों ओर पानी की कुछ बूंदें लगाकर ब्रेड को आधा फोल्ड कर लें।
- अब इसके किनारों को नीचे की तरफ से दबाकर बंद कर दें।
- इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में 3 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म करें।
- फिर इस पैन पर सारे पॉकेट्स रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक रोस्ट कर लें।
- बस अब आपका गरमागरम स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स तैयार है। इसे चटनी के साथ आनंद लें।