Home Remedy for Pink Lips : बिना केमिकल के नेचुरल पिंक लिप्स! ये 2 घरेलू नुस्खे आजमाएं

Home Remedy for Pink Lips : अगर आप बिना किसी केमिकल के नैचुरल तरीके से अपने होठों को गुलाबी और कोमल बनाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। 

Updated On 2025-03-08 18:34:00 IST
गुलाबी होठों के लिए घरेलू उपाय

Home Remedy for Pink Lips : गुलाबी और मुलायम होंठ चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। लेकिन कभी-कभी धूल-मिट्टी, धूप, खराब लाइफस्टाइल और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होंठ काले और रूखे पड़ जाते हैं। अगर आप बिना किसी केमिकल के नैचुरल तरीके से अपने होठों को गुलाबी और कोमल बनाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। 

शहद और चीनी का स्क्रब

  • ½ चम्मच चीनी और ½ चम्मच शहद लें।
  • इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को अपने होंठों पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक रगड़ें।
  • स्क्रबिंग के बाद इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिससे होंठ कोमल और गुलाबी हो जाएंगे!

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Cleaning Clothes : कपड़ों से जिद्दी दाग नहीं जा रहे? जानें हटाने का आसान तरीका

गुलाब की पत्तियां और दूध 

  • 4-5 गुलाब की पत्तियां लें और उन्हें 2 चम्मच कच्चे दूध में 2-3 घंटे तक भिगोकर रखें।
  • जब पत्तियां नरम हो जाएं, तो उन्हें दूध के साथ अच्छी तरह मसलकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को रोजाना इस्तेमाल करने से होंठों का रंग हल्का होने लगेगा और वे गुलाबी और मुलायम दिखने लगेंगे।

होंठों की देखभाल कैसे करें?  

  • शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि डिहाइड्रेशन से होंठ फटने और काले पड़ने लगते हैं।
  • रोजाना होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए नेचुरल लिप बाम (जैसे नारियल तेल, घी या एलोवेरा जेल) का इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा चाय, कॉफी या स्मोकिंग करने से होंठों का रंग काला पड़ सकता है।

(Disclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो होठों पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Similar News