Black Day: 14 फरवरी का वो काला दिन हमेशा याद रखेगा वतन... इन मैसेज-क्वॉट्स के जरिए दें पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

Black Day 2025: आज 14 फरवरी 2025 को पुलवामा आतंकवादी हमले की छठी बरसी है। ऐसे में हम वीर जवानों को याद करने के लिए कुछ व्हाट्सएप स्टे्टस और क्वॉट्स बताने जा रहे हैं।

Updated On 2025-02-14 10:50:00 IST
Black Day: 14 फरवरी का काला दिन हमेशा याद रखेगा वतन... इन मैसेज-क्वॉट्स से दें पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि।

Black Day 2025 Quotes and Whatsaap message in Hindi: भारत में आज 14 फरवरी 2025 को पुलवामा आतंकवादी हमले की छठी बरसी मनाई जा रही है। यह हमला 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुआ था। इस दिन आत्मघाती हमलावर संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने विस्फोटक-युक्त SUV को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले में घुसा दिया, जिसमें 40 से अधिक वीर जवान शहीद हो गए थे। 

यह हमला भारत के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक था, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। पुलवामा हमले के बाद, देशभर में गुस्से और शोक की लहर दौड़ गई। यह दिन हमें शहीदों के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है, जिन्हें हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Black Day: शहीदों को श्रद्धांजलि
देश को गर्व है उन 40 CRPF जवानों की वीरता पर जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। उनके साहस और वीरता को हम हमेशा याद रखेंगे और उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में गूंजेगा। ऐसे में इस अवसर हम आपको वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप स्टे्टस और क्वॉट्स बताने जा रहे हैं। आइए देखें... 

ये भी पढ़े-ः Black Day 2025: 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है भारत में ब्लैक डे? जानिए पुलवामा हमले की दर्दनाक कहानी

Black Day: व्हाट्सएप मैसेज 

  1. इस ब्लैक डे पर, हम पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिर झुका कर उन्हें याद करते हैं।
  2. उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में गूंजेगा। पुलवामा में खोए गए वीर आत्माओं को याद करते हैं।
  3. जब हम इस दिन को मनाते हैं, तो हम अपने शहीद नायकों की विरासत को कायम रखने का संकल्प लें।
  4. 14 फरवरी, एक ऐसा दिन जो अंधेरे में लिपटा हुआ है, हमें स्वतंत्रता की कीमत याद दिलाता है।
  5. उन शहीद CRPF जवानों की याद में, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, हम एकजुट खड़े हैं।
  6. आज, हम काले कपड़े पहनते हैं ताकि हम पुलवामा में सर्वोत्तम बलिदान देने वालों को सम्मानित कर सकें।

Black Day: पुलवामा व्हाट्सएप स्टेटस  
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिक हमेशा हमारे दिलों और विचारों में रहेंगे।
14 फरवरी एक ऐसा दिन है जब हम उनके बलिदान को याद करते हैं और उन शहीदों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने अपनी जान दी।
आज हम शोक व्यक्त करते हैं और पुलवामा हमले में खोए गए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
उन लोगों की याद में जिन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ दिया—हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे।

Black Day: पुलवामा हमले के लिए फेसबुक-इंस्टाग्राम क्वॉट्स और फोटो 

1. है शौर्य तुझमें, धैर्य तुझमें, तुझमें धधकती आग है
   तुझको डसें! विषधर नहीं, ये दो मुहे सब नाग हैं !

 

black day wish

2. किसी के पास मोहब्बत का वक्त था 
   कोई देश का भक्त था 
  लाल थी सड़के पुलवामा की 
  क्योंकि उस पर शहीदों का रक्त था !!

pulwama attack

3. कितनी बातें इश्क की लिखी गईं, 
   कितने इश्क के मायने सिखाए गए, 
   असली इश्क क्या होता है, 
   यह पुलवामा के शहीदों ने हमें दिखाया।
   पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के वीरों को सादर श्रद्धांजलि, शत-शत नमन।

black day 2025

4. कांप उठता है दिल मेरा,जब वो मंजर याद आता है 
    भर आती हैं आँखें मेरी,कतरा-कतरा रो जाता है। 

black day in india

4. पुलवामा के वीर वे, युगों युगों तक याद किए जाएंगे 
  इसमें गद्दारी करने वाले कायर सदियों तक धिक्कारे जाएंगे। 

5. सर झुके उनकी शहादत में
  जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में 
  Black Day 14 February 

6. हज़ारों तूफ़ान आएं, लाखों मुश्किलें सामने हों,
    फिर भी वो फूल जरूर खिलेंगे जो खिलने के लिए हैं।
    #पुलवामा

7. वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
    मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये..
   देश के वीर शहीदों को नमन 


 

Similar News