Tomato Face Pack: टमाटर से बनाएं 5 तरह के फेस पैक, सर्दी में भी दमकने लगेगी त्वचा, इस तरह करें तैयार

Tomato Face Pack: सर्दी के दिनों में टमाटर का फेस पैक लगाने से चेहरा निखर जाएगा। 5 तरीकों से आप टमाटर का फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

Updated On 2024-12-08 17:04:00 IST
टमाटर फेस पैक बनाने के तरीके।

Tomato Face Pack: सर्दी में स्किन का ड्राई होना बहुत कॉमन है। त्वचा की ठीक से देखभाल न की जाए तो ये रूखी और बेजान होने लगती है। टमाटर से बने फेस पैक स्किन को नरिश करने के साथ उसका मॉइश्चर बरकरार रखने में मदद करते हैं। टमाटर में कुछ चीजों को मिलाकर अलग-अलग तरह के फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं। 

टमाटर में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ये त्वचा को चमकदार बनाने, टैनिंग कम करने, मुंहासों को दूर करने और त्वचा को टाइट करने में भी मदद करते हैं। 

टमाटर से बनाएं 5 फेस पैक

टमाटर और दही फेस पैक
सामग्री: 1 टमाटर, 2 चम्मच दही
बनाने का तरीका: टमाटर को मैश करके दही में मिला लें।
फायदे: यह फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग को हटाता है और त्वचा का रंग निखारता है।

टमाटर और नींबू का फेस पैक
सामग्री: 1 टमाटर, 1 चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका: टमाटर को मैश करके नींबू के रस में मिला लें।
फायदे: यह फेस पैक टैनिंग को हटाता है, पिग्मेंटेशन को कम करता है और त्वचा को निखारता है।

इसे भी पढ़ें: Cracked Heels: ए़ड़ियां फटने पर कपूर दिलाएगा दर्द से राहत! 5 तरीके से करें इस्तेमाल, बन जाएंगी सॉफ्ट

टमाटर और शहद का फेस पैक
सामग्री: 1 टमाटर, 1 चम्मच शहद
बनाने का तरीका: टमाटर को मैश करके शहद में मिला लें।
फायदे: यह फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, मुहांसों को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

टमाटर और बेसन का फेस पैक
सामग्री: 1 टमाटर, 2 चम्मच बेसन
बनाने का तरीका: टमाटर को मैश करके बेसन में मिला लें।
फायदे: यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मुंहासों को कम करता है और त्वचा को साफ करता है।

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री: 1 टमाटर, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
बनाने का तरीका: टमाटर को मैश करके मुल्तानी मिट्टी में मिला लें।
फायदे: यह फेस पैक त्वचा को तेल मुक्त रखता है, मुहांसों को कम करता है और त्वचा को टाइट करता है।

टमाटर फेस पैक लगाने का तरीका
चेहरे को साफ पानी से धो लें।
तैयार किए गए फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक को लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे की झाइयां, मुंहासे बिगाड़ देते हैं खूबसूरती, सर्दियों में इन तरीकों से इन्हें करें दूर

ध्यान दें

  • अगर आपको टमाटर से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • नींबू का रस त्वचा को संवेदनशील बना सकता है, इसलिए इसे सीधे त्वचा पर न लगाएं।
  • सूरज की रोशनी में निकलने से पहले टमाटर का फेस पैक न लगाएं।
  • किसी भी नए फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Similar News