Mrunal Thakur: छोटी दिवाली पर पहनें मृणाल की ये खूबसूरत साड़ी, देखिए उनका पूरा लुक
Mrunal Thakur: दिवाली के लिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने नीली साड़ी में बिखेरी ग्लैमर की चमक, जानें कैसे आप भी छोटी दिवाली पर इस साड़ी को कर सकती हैं ट्राई।
Mrunal Thakur: दिवाली का त्योहार आते ही न सिर्फ घरों में रोशनी जगमगाने लगती है, बल्कि बॉलीवुड की दीवाली पार्टियों में भी सितारों की चमक देखने लायक होती है। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने शानदार लुक के साथ नजर आईं। लेकिन इस बार जिसने सबसे अधिक ध्यान खींचा, वह थीं मृणाल ठाकुर।
बता दें, मृणाल ने नीले रंग की साड़ी में ग्लैमर का अनोखा संगम दिखाया, आप भी छोटी दिवाली के मौके पर इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।
मृणाल ठाकुर का नीली साड़ी वाला लुक
मृणाल ठाकुर अपने हर लुक में एक खास नजाकत लेकर आती हैं और इस बार दिवाली पार्टी में भी उन्होंने वही सौम्यता और गरिमा दिखाई। उनकी नीली साटन साड़ी पहली ही झलक में सभी की निगाहें खींच ले गई। इस साड़ी की सबसे बड़ी खूबी थी इसका बॉर्डर, जो साड़ी को एक हल्की सी चमक देता है, साथ ही साटन के कपड़े की कोमलता और उसकी चमक ने पूरे परिधान को शाही स्पर्श दिया। साड़ी को मृणाल ने पारंपरिक अंदाज़ में लपेटा, लेकिन उसकी स्टाइलिंग में आधुनिकता की झलक भी साफ दिखाई दी। यह वही संतुलन है जो मृणाल को बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाता है।
सादगी भरा श्रृंगार
मृणाल ने अपने लुक को और खास बनाया अपने सादगी भरे श्रृंगार से। उन्होंने भारी गहनों की बजाय केवल झुमके चुने, जो उनकी साड़ी के साथ बिल्कुल मेल खा रहे थे। उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा, जिससे उनका चेहरा और भी निखरकर सामने आया। यह हेयरस्टाइल उनके लुक में परिपक्वता और गरिमा दोनों लाया। वहीं मृणाल की मुस्कुराहट ने पूरा लुक बदलकर रख दिया।
मृणाल ठाकुर की तरह दिखने के लिए क्या क्या करना चाहिए?
साड़ी का चुनाव
मृणाल ठाकुर का दिवाली लुक उनकी नीली साटन साड़ी से शुरू होता है। यह साड़ी ना तो बहुत भारी थी और ना ही बहुत साधारण। साटन का कपड़ा चमक के कारण हर किसी पर अच्छा दिखता है। अगर आप मृणाल जैसा लुक चाहती हैं, तो साटन, जॉर्जेट या सिल्क जैसे कपड़े की सादी साड़ी चुनें। कोशिश करें कि उसमें हल्का बॉर्डर या बारीक जरी का काम हो, जिससे चमक भी बनी रहे और गरिमा भी।
ब्लाउज स्टाइल
मृणाल ने अपनी साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहना था। अगर आप भी वैसा प्रभाव चाहती हैं तो इस स्टाइल का ब्लाउज पहन सकती हैं। आप चाहें तो ब्लाउज़ पर बारीक सिल्वर या गोल्ड बॉर्डर भी जोड़ सकती हैं, जिससे परिधान में त्योहार जैसा एहसास आ सके।
गहनों का चयन
मृणाल का लुक खास इसलिए भी था क्योंकि उन्होंने भारी गहनों की बजाय केवल झुमके पहने थे। इससे पूरा ध्यान उनके चेहरे पर रहा। आप भी अपने लुक को सादगी के साथ आकर्षक बनाना चाहती हैं तो भारी नेकलेस या मांगटीका से बचें। केवल लंबे झुमके या ईयररिंग्स पहनें।
बालों और मेकअप में रखें नैचुरल टच
मृणाल ठाकुर का हेयरस्टाइल इस पूरे लुक का अहम हिस्सा था। उन्होंने बालों को बांधा हुआ था, जिससे चेहरा सुंदर लग रहा था। अगर आप चाहें तो लहरों वाले खुले बाल याा फिर बालों को बांध सकती हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो बेस को नैचुरल रखें। हल्का फाउंडेशन, हल्के गुलाबी होंठ, ब्राउन या गोल्डन आईशैडो और थोड़ा मस्कारा पर्याप्त रहेगा।
आत्मविश्वास और मुस्कुराहट पर रखें ध्यान
किसी भी लुक को पूर्ण बनाता है व्यक्ति का आत्मविश्वास। मृणाल ठाकुर की मुस्कुराहट और उनकी सादगी ही उनके पूरे रूप की जान थी। जब आप तैयार हों तो अपने आप में आत्मविश्वास महसूस करें। यह एहसास ही आपकी सबसे बड़ी सुंदरता बन जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।