Hair Care Tips: महंगे-महंगे शैंपू करने के बाद भी बालों को झड़ना नहीं रुका? इन घरेलू नस्खों को आजमाएं

महंगे शैंपू भी नहीं रोक पा रहे बालों का झड़ना तो जड़ों को पोषण देने के लिए आजमाएं ये असरदार दादी-नानी के घरेलू नुस्खे।

Updated On 2025-06-27 13:17:00 IST

हर बार जब बाल झड़ते हैं तो दिल भी थोड़ा टूट जाता है। हम सोचते हैं कि शायद इस बार नया शैंपू मदद करेगा, या फिर ये सीरम बालों को बचा लेगा। लेकिन हकीकत ये है कि बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स केवल बाहर से बालों को चमका सकते हैं, अंदर से पोषण देना तो हमारी जड़ों की जरूरत है और इसके लिए सबसे असरदार उपाय है घरेलू नुस्खे, जो दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे हैं।

रीठा

रीठा प्राकृतिक क्लींजर है जो स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें मौजूद सैपोनिन्स बालों को चमकदार और मजबूत बनाते हैं। रीठा को रातभर पानी में भिगो दें और सुबह उसे उबालकर ठंडा करके उस पानी से बाल धोएं।

शिकाकाई

शिकाकाई बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर है। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और स्कैल्प को ठंडक देता है। शिकाकाई पाउडर को दही में मिलाकर पेस्ट बनाएं और 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगाएं, फिर सादे पानी से धो लें।

आंवला

आंवला बालों की जड़ों को पोषण देता है और झड़ते बालों की रोकथाम करता है। इसमें विटामिन C होता है जो कोलेजन निर्माण में मदद करता है। आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं या आंवले के तेल से स्कैल्प की मालिश करें।

मेथी दाना

मेथी बालों को मजबूती देने और डैंड्रफ को खत्म करने में बेहद असरदार है। 2 चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगो दें, सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर 30 मिनट लगाएं।

नीम की पत्तियां

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं और बाल झड़ने से रोकते हैं। नीम की पत्तियों को उबालकर ठंडा करें और उस पानी से बाल धोएं, या पत्तियों को पीसकर पेस्ट लगाएं।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ भी इस्तेमाल न करें। 

Tags:    

Similar News