Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें टॉप-8 फोटो

करवा चौथ पर मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। कई महिलाएं हाथों के साथ पैरों में मेहंदी लगाती हैं, जिससे पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। ऐसे में हम यहां आपको बेस्ट मेहंदी डिजाइन बता रहे हैं।

Updated On 2025-10-04 15:00:00 IST

Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth 2025 Mehndi Design: करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस साल यह त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर महिलाएं खूब सज-धजकर पूजा अर्चना करती है और अपने पतियों के लिए लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निज्रला उपवास रखती हैं। इस पावन अवसर पर महिलाएं सिर्फ हाथों की ही नहीं, बल्कि पैरों की भी बेहद मेंहदी लगाती है। इससे पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए करवा चौथ पर पैरों को सजाने के लिए कुछ बेहतरीन और यूनिक मेंहदी डिजाइन लेकर आएं, जो आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे। ये सभी पैटर्न एकदम लेटेस्ट और देखने में भी बेहद स्टाइलिश हैं। आइए देखें फोटो।






मिनीमल मेहंदी पैटर्न

आजकल इस तरीके के मिनीमल मेहंदी पैटर्न काफी पॉपुलर है। महिलाओं से लेकर युवा वर्ग की लड़कियां इन डिजाइन्स को काफी पसंद कर रही है। ये दिखने में भी काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश लगता है। साथ ही इन्हें रचाना भी काफी आसान है, जिन्हें आप बिना किसी की मदद के खुद रचा सकती हैं।  




गोल- टिक्की मेहंदी डिजाइन 

हाथ हो या फिर गोल टिक्की डिजाइन हमेशा महिलाओं को पसंद आते हैं। इन पैटर्न को बनाना काफी सिंपल है, जिन्हें आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। यह रचने के बाद काफी सुंदर लगता है। करवा चौथ जैसे स्पेशल मौके लिए यह बेस्ट है। 








भरवा मेहंदी डिजाइन

भरे-भरे हाथों के जैसे पैरों में भी इस प्रकार के मेहंदी डिजाइन काफी सुंदर लगते है। खासतौर पर करवा चौथ के मौके पर।  यदि आपको हैवी या भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस प्रकार के पैटर्न को जरूर ट्राय करें। 

 


 


Tags:    

Similar News