IRCTC Tour Packages: 3 दिन का यह टूर दिखाएगा राजस्थान का शाही अंदाज़, सिर्फ इतना है किराया

IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी जयपुर से रणथंबौर के बीच का टूर पैकेज लेकर आया है। बेहद कम किराए में आप टूर का मज़ा ले सकते हैं।

Updated On 2025-10-30 15:03:00 IST

राजस्थान आईआरसीटीसी टूर पैकेज।

IRCTC Tour Packages: राजस्थान अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच खासा पसंद किया जाता है। आप अगर एक ऐसी ट्रिप की तलाश में हैं जिसमें राजसी इतिहास भी हो और वाइल्ड सफारी का एडवेंचर भी, तो जयपुर से रणथंबौर का टूर आपके लिए परफेक्ट है। सिर्फ 2 रात 3 दिन में आप देख पाएंगे राजस्थान की रॉयल हेरिटेज और जंगल की वाइल्ड ब्यूटी वो भी एक ही पैकेज में।

अगर आप इतिहास, किलों और वाइल्डलाइफ का रोमांच एक साथ जीना चाहते हैं, तो जयपुर-रणथंभौर टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मात्र 7690 रुपये में मिलने वाला यह पैकेज आपको दो अनोखी दुनियाओं की सैर कराएगा।

ऐसा रहेगा 3 दिन का टूर

पहला दिन: जयपुर - पिंक सिटी की ऐतिहासिक सैर

जयपुर पहुंचते ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट से आपको होटल तक पिकअप मिलेगा। होटल में चेक-इन के बाद घूमने की शुरुआत होगी हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस से - जो जयपुर की रॉयल पहचान हैं। शाम को आप स्थानीय बाजार में शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। दिनभर की यात्रा के बाद होटल में नाइट स्टे रहेगा।

दूसरा दिन: जयपुर से रणथंभौर की ओर - किलों से जंगल तक का सफर

नाश्ते के बाद जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट और आमेर फोर्ट का भ्रमण किया जाएगा। इन जगहों की आर्किटेक्चर और नज़ारे फोटोग्राफी लवर्स के लिए परफेक्ट हैं। दोपहर में आप रणथंभौर के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर होटल में ठहराव और डिनर के बाद नाइट स्टे रहेगा।

तीसरा दिन: रणथंभौर सफारी और वापसी जयपुर की ओर

सुबह जल्दी उठकर आप रोमांचक जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं। यहां बाघ, हिरण, मोर और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का मौका मिलेगा। सफारी के बाद होटल में नाश्ता करें और फिर रणथंभौर किला देखें। इसके बाद जयपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा, जहां आपको रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट पर ड्रॉप किया जाएगा।

टूर पैकेज डिटेल्स

ड्यूरेशन: 2 रात/ 3 दिन

रूट: जयपुर → रन्थंभौर → जयपुर

प्राइस: 7690 रु प्रति व्यक्ति से शुरू

इन्क्लूजन: होटल स्टे, ब्रेकफास्ट, पिकअप-ड्रॉप सुविधा

नोट

  • सफारी शुल्क पैकेज में शामिल नहीं है।
  • सफारी के लिए कैन्टर/जीप का चार्ज अलग से देना होगा।
  • 5 साल से छोटे बच्चों को जीप सफारी की अनुमति नहीं होती।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News