Gardening Tips: घर में स्नैक प्लांट लगाने जा रहे हैं? विंटर में प्लांटेशन के साथ देखभाल के तरीके जानें
Gardening Tips: स्नैक प्लांट को इनडोर प्लांट के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। सर्दियों में इसे लगाने और देखभाल के तरीके जानते हैं।
स्नैक प्लांट लगाने और देखभाल के टिप्स।
Gardening Tips: सर्दियों का मौसम भले ही पौधों की ग्रोथ को धीमा कर दे, लेकिन स्नैक प्लांट ऐसी इनडोर स्पीशीज़ है जो कम रोशनी, कम पानी और ठंडे तापमान में भी आसानी से सर्वाइव कर लेती है। यही वजह है कि लोग इसे घर में लगाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यह दिखने में स्टाइलिश, मैनेज करने में आसान और घर की नेगेटिव एनर्जी को कम करने के लिए भी जाना जाता है।
अगर आप इस विंटर में स्नैक प्लांट लगाने का सोच रहे हैं, तो ये सही समय है। बस प्लांटेशन की कुछ बेसिक ट्रिक्स और सीजनल केयर को समझ लें, जिससे न सिर्फ यह तेजी से बढ़ेगा बल्कि आपके घर की एयर क्वालिटी भी बेहतर कर सकता है।
स्नैक प्लांट लगाने के टिप्स
सही पॉट का चुनाव: स्नैक प्लांट की रूट्स ऊपर की तरफ बढ़ती हैं, इसलिए चौड़ा और ड्रेनेज होल वाला पॉट चुनें। क्ले या सिरेमिक पॉट इसके लिए बेस्ट रहते हैं, क्योंकि इनमें पानी रुकता नहीं है।
मिट्टी का परफेक्ट मिक्स: स्नैक प्लांट को ऐसी मिट्टी चाहिए जो पानी को बहुत देर तक न रोके। आप यह मिक्स तैयार करें: 40% गार्डन सॉइल + 40% सैंड/परलाइट + 20% कंपोस्ट। इससे रूट्स को पर्याप्त हवा मिलती है और प्लांट फंगल इंफेक्शन से बचा रहता है।
रोपाई का तरीका: प्लांट को बीच में रखकर हल्का-सा दबाएं और मिट्टी को चारों ओर से सेट करें। ज्यादा दबाएं नहीं, वरना रूट्स को ब्रीदिंग स्पेस नहीं मिलेगा।
पानी कम दें: स्नैक प्लांट ओवरवॉटरिंग से सबसे ज्यादा मरता है। सर्दियों में हफ्ते में एक बार या मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।
स्नैक प्लांट की देखभाल कैसे करें?
- बहुत ठंडी हवा या सीधे विंटर विंडो से प्लांट को दूर रखें। यह प्लांट हल्की गर्म जगह पसंद करता है।
- दिन में 2-3 घंटे अप्रत्यक्ष सूर्य का प्रकाश दे दें, तो पौधे की ग्रोथ शानदार होती है।
- सर्दियों में पौधे सोने की स्थिति में होते हैं। ऐसे में उनसे ग्रोथ की उम्मीद न रखें और फर्टिलाइज़र न दें।
- धूल जमने से पौधा सांस नहीं ले पाता। सर्दियों में वीकली गीले कपड़े से पत्तियां साफ करें।
- स्नैक प्लांट जितना कम डिस्टर्ब करेंगे, उतना अच्छी ग्रोथ देगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।