Jasmine Plant: चमेली के पौधे में नहीं आ रहे फूल? इस तरीके से करें देखभाल, लग जाएगा ढेर
Jasmine Plant: बागवानी के शौकीन लोग अपने घर में चमेली का पौधा अक्सर लगाते हैं। चमेली के पौधे में फूल न आने पर कुछ तरीके अपनाए जा सकते हैं।
चमेली के पौधे की देखभाल के टिप्स।
Jasmine Plant: अगर आपके घर की बालकनी या गार्डन में चमेली का पौधा तो है, लेकिन उस पर फूल नहीं खिल रहे तो अब चिंता छोड़िए। सही देखभाल और कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने चमेली के पौधे को फिर से फूलों से भर सकते हैं। थोड़ी सी मेहनत और सही तरीके से पानी, धूप और खाद देने पर चमेली फिर से महकने लगेगी।
दरअसल, चमेली एक ऐसा पौधा है जिसे धैर्य और समय की जरूरत होती है। इसकी ग्रोथ और फूलों की संख्या मिट्टी की गुणवत्ता, सिंचाई और रोशनी पर निर्भर करती है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो आपके चमेली के पौधे में न सिर्फ नई जान डाल देंगे।
चमेली के पौधे की देखभाल के टिप्स
सही मिट्टी का करें चुनाव: चमेली को ढीली, जल निकासी वाली और जैविक खाद से भरपूर मिट्टी बहुत पसंद होती है। मिट्टी में 50% गार्डन सॉयल, 30% गोबर की खाद और 20% रेत मिलाकर पौधे को लगाएं। इससे जड़ें अच्छी तरह सांस ले पाती हैं और पौधा तेजी से बढ़ता है।
रोजाना पर्याप्त धूप दें: चमेली को कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप रोजाना चाहिए। अगर पौधा ज्यादा छांव में रहेगा तो फूल नहीं आएंगे। सुबह की हल्की धूप सबसे बेहतर मानी जाती है, क्योंकि यह पौधे की ग्रोथ और बड्स बनने में मदद करती है।
पानी देने में रखें संतुलन: चमेली को ज्यादा या बहुत कम पानी देना दोनों ही हानिकारक होता है। गर्मी में हर दूसरे दिन हल्का पानी दें और सर्दियों में जरूरत के अनुसार। मिट्टी अगर ऊपर से सूख गई हो तभी पानी डालें। लगातार गीली मिट्टी जड़ों को सड़ा सकती है।
समय-समय पर करें छंटाई: छंटाई से नए शाखाएं निकलती हैं जिन पर ज्यादा फूल आते हैं। सूखी, मरी या कमजोर डालियों को हटा दें। खासकर सर्दियों से पहले हल्की कटिंग करने से वसंत में खूब सारे फूल खिलते हैं।
जैविक खाद और गोबर खाद डालें: हर 15 दिन में पौधे में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या केला छिलका खाद डालें। इससे पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा। अगर पौधे पर कीड़े दिखें तो नीम का तेल स्प्रे करें, यह नेचुरल कीटनाशक का काम करता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।