Ink Stains: कपड़ों पर लग गए हैं स्याही के जिद्दी दाग? 5 चीजों से मिनटों में होंगे साफ
How to Remove Ink Stains: कई बार कपड़ों पर स्याही के जिद्दी दाग लग जाते हैं। ऐसे में इन दागों को छुड़ाने में कुछ टिप्स मददगार हो सकते हैं।
कपड़े पर लगे स्याही के दाग छुड़ाने के टिप्स।
How to Remove Ink Stains: कपड़ों पर स्याही, तेल या गंदगी का दाग लग जाना आम बात है, लेकिन इन्हें हटाना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता। चाहे ऑफिस की शर्ट पर पेन का निशान हो या बच्चों की यूनिफॉर्म पर स्याही के छींटे, कई बार ये दाग धुलने के बाद भी बने रहते हैं। मार्केट के दाग हटाने वाले प्रोडक्ट्स न केवल महंगे होते हैं, बल्कि कपड़ों के रंग और फैब्रिक को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आप भी बार-बार दाग हटाने के लिए परेशान होते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आपके घर में मौजूद कुछ साधारण चीज़ें ही इन दागों को मिनटों में गायब कर सकती हैं। आइए जानते हैं 5 घरेलू नुस्खे, जो स्याही, तेल, पसीने या जिद्दी दागों को बिना मेहनत के साफ कर देंगे।
कपड़ों से स्याही के दाग निकालने के तरीके
टूथपेस्ट: कपड़े पर लगे स्याही के दाग पर सफेद टूथपेस्ट की एक पतली परत लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें। दाग धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। ध्यान रखें, जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें।
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे दाग पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से ब्रश करें। यह पुराने और जिद्दी दागों को भी जल्दी हटाता है।
सिरका और नींबू: एक चम्मच सफेद सिरके में आधा नींबू निचोड़ें और इस मिश्रण को दाग पर लगाएं। यह नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और कपड़ों का रंग भी नहीं उड़ाता। इसे 5-10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
हैंड सैनिटाइजर: हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल स्याही को तोड़ने में मदद करता है। दाग पर कुछ बूंदें डालें, फिर कपड़े को हल्के से रगड़ें और तुरंत धो लें। यह खासकर शर्ट या टी-शर्ट के ताज़े दागों के लिए असरदार है।
कॉर्नस्टार्च: अगर कपड़ों पर तेल गिर जाए, तो तुरंत कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर छिड़कें। यह तेल को सोख लेता है। कुछ देर बाद ब्रश से झाड़ें और सामान्य तरीके से धो लें। कपड़ा पहले जैसा साफ नजर आएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)