Raatrani Plantation: गमले में इस तरीके से लगा लें रातरानी का पौधा, हर वक्त महकेगा घर

Raatrani Plantation: रातरानी का पौधा शानदार खुशबू के लिए पहचाना जाता है। आप इस पौधे को आसानी से गमले में प्लांट कर सकते हैं।

Updated On 2025-09-19 18:06:00 IST

गमले में रातरानी का पौधा उगाने का तरीका।

Raatrani Plantation: रातरानी का पौधा बढ़ने में तेज़ होता है, इसलिए ऐसे गमले का चयन करें जो कम से कम 12 से 16 इंच गहरा हो। प्लास्टिक, टेराकोटा या सिरेमिक किसी भी प्रकार का गमला चल सकता है, लेकिन उसमें ड्रेनेज होल जरूर होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके।

गमले में मिट्टी डालने से पहले नीचे कुछ कंकड़ या ईंट के टुकड़े रखें ताकि पानी जमा न हो। फिर इसके ऊपर अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी डालें जिसमें गोबर की खाद, कोकोपीट और बालू मिला हो।

रातरानी का पौधा लगाने और देखभाल के टिप्स

पौधे का चुनाव और लगाने का तरीका: आप रातरानी का पौधा नर्सरी से खरीद सकते हैं या कटिंग से भी तैयार कर सकते हैं। यदि कटिंग से लगा रहे हैं, तो 6-8 इंच की हेल्दी शाखा लें और इसे हल्की नमी वाली मिट्टी में लगाएं।

अगर पौधा नर्सरी से लाया गया है, तो उसे गमले की मिट्टी में ध्यान से ट्रांसप्लांट करें। ट्रांसप्लांट करते समय पौधे की जड़ को ज्यादा न हिलाएं। रोपण के बाद गमले को कुछ दिन छाया में रखें और रोज हल्का पानी दें।

धूप और पानी की जरूरत: रातरानी को बढ़ने के लिए भरपूर धूप की जरूरत होती है। इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4–6 घंटे की सीधी धूप मिलती हो। यह पौधा गर्म मौसम में अच्छी तरह बढ़ता है। पानी सप्ताह में 2-3 बार देना पर्याप्त होता है, लेकिन गर्मी में ज़रूरत के अनुसार ज्यादा पानी दें। ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं।

खाद और देखभाल: रातरानी को हर 15-20 दिन में एक बार जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट देना फायदेमंद होता है। इससे पौधा हेल्दी रहता है और फूल भी भरपूर आते हैं। पौधे की रेगुलर प्रूनिंग करें ताकि यह घना और बैलेंस के साथ बढ़े। सूखी पत्तियों और मुरझाए हुए फूलों को समय-समय पर हटा दें।

कीड़े-मकोड़ों से सुरक्षा: रातरानी पर कभी-कभी कीड़ों का हमला हो सकता है, खासकर एफिड्स या स्पाइडर माइट्स का। इसके लिए नीम ऑयल का छिड़काव करें या घरेलू जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News