Homemade Hair Serum: 5 चीजों से घर में ही तैयार कर लें हेयर सीरम, बाल बनेंगे मजबूत और शाइनी

Homemade Hair Serum: हेयर सीरम बालों की सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता है। नेचुरल चीजों से घर पर ही इसे तैयार किया जा सकता है।

Updated On 2025-06-04 17:19:00 IST

घर में हेयर सीरम बनाने का तरीका।

Homemade Hair Serum: आजकल हेयर सीरम बालों की केयर रूटीन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। लेकिन बाजार में मिलने वाले सीरम महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरे होते हैं, जो लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर घर पर ही नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से हेयर सीरम तैयार किया जाए, तो न सिर्फ बालों की सेहत सुधरेगी बल्कि पैसे की भी बचत होगी।

घर पर बना हेयर सीरम पूरी तरह से केमिकल-फ्री होता है और आपके बालों की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है। यह बालों को शाइनी, स्मूद और मजबूत बनाता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे।

घर पर हेयर सीरम बनाने की विधि

सामग्री

एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

नारियल तेल – 1 बड़ा चम्मच

गुलाबजल – 2 बड़े चम्मच

विटामिन E कैप्सूल – 2

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल – 4-5 बूंदें (वैकल्पिक)

बनाने का तरीका

एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसमें नारियल तेल और गुलाबजल मिलाएं। अब दो विटामिन E कैप्सूल को काटकर उसका तेल मिक्सचर में डालें।

चाहें तो इसमें 4-5 बूंद लैवेंडर ऑयल की भी मिला सकते हैं जिससे बालों को अच्छी खुशबू और एक्स्ट्रा केयर मिले। सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद सीरम तैयार करें। इसे एक साफ ड्रॉपर बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें। यह 7-10 दिन तक आराम से चल सकता है।

कैसे लगाएं?

शैम्पू करने के बाद हल्के गीले बालों में थोड़ी-सी मात्रा लें और बालों के सिरे से लेकर ऊपर तक हल्के हाथों से लगाएं। स्कैल्प पर न लगाएं।

घर पर बने हेयर सीरम के फायदे

बालों को बनाए स्मूद और शाइनी

एलोवेरा और नारियल तेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे बाल फ्रिज़-फ्री और चमकदार हो जाते हैं।

टूटने और दोमुंहे बालों से राहत

विटामिन E और तेल की मौजूदगी बालों को मजबूती देती है, जिससे बाल टूटते नहीं और दोमुंहे होने की समस्या भी कम होती है।

बालों को करें डीटॉक्स और ठंडक दें

गुलाबजल बालों को ठंडक देता है और स्कैल्प को रिफ्रेश करता है। इससे बालों की जड़ें स्वस्थ रहती हैं।

नेचुरल खुशबू और रिफ्रेशिंग फील

लैवेंडर ऑयल बालों को सुगंधित बनाता है और स्ट्रेस को भी कम करने में मदद करता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News