Dry Shoes Quickly: जूते वॉश करने के बाद जल्दी सुखाना हैं? इन ट्रिक्स को आज़माएं; काम बनेगा आसान

Dry Shoes Quickly: सर्दी के दिनों में जूतों को धोने के बाद जल्दी सुखाना मुश्किल काम होता है। हालांकि कुछ ट्रिक्स की मदद से आप इसे आसानी से कर सकते हैं।

Updated On 2026-01-12 12:47:00 IST

जूतों को धोकर जल्द सुखाने के टिप्स।

Dry Shoes Quickly: सर्दियों में जूतों की सफाई करना जितना जरूरी होता है, उतना ही मुश्किल उनका सही तरीके से सूखना भी होता है। धूप कम निकलती है और नमी ज्यादा रहती है, ऐसे में जूते धोने के बाद कई दिनों तक गीले पड़े रहते हैं। इससे न सिर्फ बदबू आने लगती है, बल्कि जूतों की लाइफ भी कम हो जाती है।

अक्सर लोग जूतों को हीटर या तेज धूप में रख देते हैं, जिससे उनका मटीरियल खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी सर्दियों में जूतों की वॉशिंग के बाद उन्हें जल्दी और सुरक्षित तरीके से सुखाना चाहते हैं, तो ये आसान और कारगर ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी।

जूतों को जल्दी सुखाने के टिप्स

अखबार का इस्तेमाल करें: जूते धोने के बाद उनके अंदर सूखे अखबार भर दें। अखबार नमी को तेजी से सोख लेता है, जिससे जूते अंदर से जल्दी सूखते हैं। जरूरत पड़े तो 3-4 घंटे बाद अखबार बदल दें। यह तरीका खासतौर पर स्पोर्ट्स शूज़ के लिए बेहद असरदार है।

हवा वाली जगह पर रखें: जूते सुखाने के लिए हवा का बहाव सबसे जरूरी है। उन्हें बंद कमरे या अलमारी में रखने की बजाय बालकनी या खिड़की के पास रखें। अगर बाहर धूप नहीं है, तो भी खुली हवा में रखने से नमी जल्दी निकल जाती है।

सीलिंग फैन के नीचे सुखाएं: सर्दियों में सीलिंग फैन कम चलाया जाता है, लेकिन जूतों को सुखाने के लिए यह बढ़िया उपाय है। जूतों को पंखे के नीचे इस तरह रखें कि हवा सीधे अंदर जाए। इससे बिना गर्मी दिए जूते जल्दी सूख जाते हैं।

हेयर ड्रायर का सही इस्तेमाल: अगर जल्दी में हैं, तो हेयर ड्रायर की ठंडी या हल्की गर्म हवा का इस्तेमाल करें। ड्रायर को बहुत पास न रखें, वरना जूतों का कपड़ा या गोंद खराब हो सकता है। यह तरीका खास मौकों के लिए उपयोगी है।

नमक या बेकिंग सोडा रखें: जूते धोने के बाद उनके अंदर थोड़ा सा नमक या बेकिंग सोडा कपड़े में बांधकर रख दें। यह नमी सोखने के साथ-साथ बदबू भी खत्म करता है। रातभर रखने से अच्छे नतीजे मिलते हैं।

जूतों के फीते और इनसोल अलग करें: वॉशिंग के बाद जूतों के फीते और इनसोल अलग निकालकर सुखाएं। इससे हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है और जूते पूरे तरीके से जल्दी सूखते हैं। यह छोटी सी ट्रिक समय काफी बचाती है।

हीटर से दूरी बनाए रखें: जूते जल्दी सुखाने के चक्कर में उन्हें हीटर या आग के पास न रखें। ज्यादा गर्मी से लेदर सख्त हो सकता है और कपड़े वाले जूतों का शेप बिगड़ सकता है। धैर्य के साथ सुरक्षित तरीके अपनाना बेहतर होता है।

इन बातों का रखें ध्यान

जूते पूरी तरह सूखने के बाद ही पहनें या अलमारी में रखें। हल्की सी नमी भी फंगल इंफेक्शन और बदबू की वजह बन सकती है। सही ट्रिक्स अपनाकर आप सर्दियों में भी जूतों को साफ, सूखा और लंबे समय तक टिकाऊ रख सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News