Water Bottle: पानी की बॉटल अंदर से साफ नहीं कर पाते? इन तरीकों से क्लीन होकर बनेगी जर्म फ्री
Water Bottle Cleaning Tips: पानी की बोतल लगभग सभी लोग कैरी करते हैं। इसकी ठीक से सफाई होना जरूरी है, वरना ये बीमारी की वजह भी बन सकती है।
पानी की बॉटल की अंदर से सफाई के टिप्स।
Water Bottle Cleaning Tips: पानी की बोतल हर दिन हमारे इस्तेमाल में आती है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि अंदर से इसे पूरी तरह साफ करना कितना मुश्किल होता है? कई बार बोतल के तले और किनारों में गंदगी और फंगस जम जाती है, जो न सिर्फ बदबू पैदा करती है बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में सिर्फ बाहर से धो लेना काफी नहीं है, बल्कि बोतल को अंदर से जर्म फ्री बनाना जरूरी है।
अगर आप भी सोचते हैं कि पानी की बोतल को अंदर से साफ करना एक झंझट भरा काम है, तो अब टेंशन छोड़ दें। कुछ आसान और घरेलू तरीकों की मदद से आप अपनी बोतल को बिना ज्यादा मेहनत किए साफ और हाइजेनिक बना सकते हैं। इन उपायों से बोतल न सिर्फ चमकदार बनेगी बल्कि लंबे समय तक जर्म फ्री भी रहेगी।
इन तरीकों से अंदर से क्लीन होगी बोतल
नींबू और बेकिंग सोडा का कमाल: नींबू और बेकिंग सोडा बोतल को अंदर से साफ करने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू का रस बोतल में डालें, फिर उसमें गुनगुना पानी डालकर 10 मिनट तक ढककर रख दें। इसके बाद बोतल को अच्छे से हिलाएं और ब्रश से साफ करें। यह तरीका बदबू और गंदगी दोनों को खत्म कर देगा।
सिरका और गर्म पानी का उपयोग: सिरका एक नेचुरल क्लीनर है, जो बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए बोतल में दो चम्मच सिरका डालें और उसमें गर्म पानी भर दें। 15-20 मिनट तक बोतल को ऐसे ही छोड़ दें। फिर अच्छे से धो लें। यह तरीका खासकर स्टील और प्लास्टिक की बोतलों के लिए कारगर है।
बोतल ब्रश से करें क्लीनिंग: कई बार बोतल का मुंह इतना छोटा होता है कि हाथ अंदर नहीं जा पाता। ऐसे में बोतल ब्रश सबसे बेहतर विकल्प है। मार्केट में अलग-अलग साइज के बोतल ब्रश उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप बोतल के तले और कोनों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
राइस और डिश सोप ट्रिक: अगर बोतल में जमी हुई गंदगी आसानी से नहीं निकल रही है तो चावल और डिश सोप का इस्तेमाल करें। इसके लिए आधा कप कच्चा चावल बोतल में डालें, फिर कुछ बूंदें डिश सोप की डालें और गुनगुना पानी भर दें। अब बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। चावल स्क्रबर की तरह काम करके सारी गंदगी हटा देगा।
धूप में सुखाना न भूलें: बोतल को धोने के बाद धूप में सुखाना जरूरी है। इससे नमी दूर होती है और बैक्टीरिया पनपने का खतरा कम हो जाता है। कोशिश करें कि हर 2–3 दिन में बोतल को अच्छे से क्लीन कर धूप में सुखाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)