Winter Skin Care: सर्दियों में शहद-मलाई का फेस पैक अप्लाई करें, चेहरे की रंगत देख सब होंगे हैरान

winter Skin Care: शहद और मलाई दोनों ही चीजें स्किन केयर के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इनमें मौजूद कंपाउंड स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

Updated On 2025-12-26 09:13:00 IST

चेहरे पर शहद और मलाई लगाने के फायदे।

Winter Skin Care: सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं यह त्वचा के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी कर देता है। ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी से नहाने की आदत के कारण स्किन रूखी, बेजान और खिंची-खिंची सी महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर समय पर सही देखभाल न की जाए, तो चेहरे की नेचुरल चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है।

अगर आप सर्दियों में बिना महंगे प्रोडक्ट्स के नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो शहद और मलाई का फेस पैक एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। यह फेस पैक न सिर्फ स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, बल्कि रूखेपन, डलनेस और हल्की पिग्मेंटेशन से भी राहत दिलाने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत में निखार साफ नजर आने लगता है।

सर्दियों में क्यों जरूरी है खास स्किन केयर?

ठंड के मौसम में त्वचा की नमी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में स्किन ड्राय, फ्लेकी और सेंसिटिव हो जाती है। बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स कई बार स्किन को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए सर्दियों में नेचुरल और पोषण से भरपूर घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

शहद-मलाई फेस पैक के फायदे

शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो त्वचा में नमी को लॉक करने का काम करता है। वहीं मलाई में मौजूद फैट और लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और ब्राइट बनाने में मदद करता है। दोनों का कॉम्बिनेशन ड्राय स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

शहद-मलाई फेस पैक कैसे बनाएं?

इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए एक चम्मच कच्चा दूध की मलाई लें और उसमें एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।

फेस पैक लगाने का सही तरीका

सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ करें। अब तैयार पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन की ड्रायनेस कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगता है।

किन लोगों के लिए है फायदेमंद?

यह फेस पैक खासतौर पर ड्राय और नॉर्मल स्किन वालों के लिए फायदेमंद है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी से बचा जा सके।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News