Home Remedies: मच्छरों से बचाएंगे रसोई के ये 5 देसी तरीके, दूर-दूर तक नहीं दिखाई देंगे

Home Remedies: बारिश में मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं रसोई के 5 देसी उपाय, बिना किसी साइड इफेक्ट के पाएं डेंगू-मलेरिया से राहत, साथ ही मच्छरों को भगाएं।

Updated On 2025-07-30 20:36:00 IST

मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय (Image: AI) 

बारिश का मौसम आते ही मच्छरों की फौज घर में हमला बोल देती है। जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। बाजार में मच्छरों को भगाने के लिए कई तरह के केमिकल स्प्रे, कॉइल और इलेक्ट्रिक डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद रसायन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के, तो आपको रसोई में ही कुछ देसी उपाय अपनाने होंगे। आपकी किचन में मौजूद कुछ आम चीजें मच्छरों के खिलाफ हो सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में जो मच्छरों को आपके आस-पास भटकने भी नहीं देंगे।

नीम का तेल

नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मच्छर गुण पाए जाते हैं। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से यह त्वचा पर नेचुरल रिपेलेंट की तरह काम करता है। एक चम्मच नीम के तेल में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इसे हाथ, पैर और खुले हिस्सों पर लगाएं। मच्छर आसपास भी नहीं फटकेंगे।

लौंग और नींबू का कमाल

लौंग की तेज खुशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड इसे और प्रभावशाली बना देता है। एक नींबू को बीच से काटें और उसमें 4–5 लौंग दबा दें। इसे कमरे में रख दें। आप चाहें तो हर कोने में एक-एक रख सकते हैं। यह मच्छरों को दूर भगाने में मदद करेगा।

तुलसी के पत्ते

तुलसी ना केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह मच्छरों को दूर रखने में भी बेहद असरदार है। घर की खिड़की या दरवाजों के पास तुलसी का पौधा लगाएं। इसकी गंध से मच्छर अंदर नहीं आते। चाहें तो इसके पत्तों को पानी में उबालकर स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लहसुन का स्प्रे

लहसुन की तीखी गंध मच्छरों के लिए असहनीय होती है। कुछ लहसुन की कलियों को पानी में उबालें और इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे घर के कोनों और खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे करें।

सरसों का तेल और कपूर

कपूर में मौजूद कैम्फर और सरसों का तेल मिलकर मच्छरों के लिए दमघोंटू माहौल बना देते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सरसों का तेल डालें और उसमें दो टुकड़े कपूर के डालकर जला दें। इससे निकली खुशबू मच्छरों को घर से बाहर कर देगी।

अब मच्छरों से परेशान होने की जरूरत नहीं, न ही ज़हरीले केमिकल्स के सहारे जीने की मजबूरी है। आपकी रसोई में मौजूद ये देसी उपाय न सिर्फ सस्ते और सुरक्षित हैं, बल्कि बेहद कारगर भी हैं। इन्हें आजमाकर देखिए, मच्छर आपके घर के आस-पास भी नजर नहीं आएंगे।

(Disclaimer): यह लेख केवल सामान्य जानकारी और घरेलू उपायों पर आधारित है। यहां दिए गए नुस्खे किसी चिकित्सकीय सलाह का विकल्प नहीं हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट करें या किसी विशेषज्ञ की सलाह लें।

Tags:    

Similar News