Multigrain Dosa Recipe: हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा रेसिपी, ब्रेकफास्ट को बनाएं टेस्टी-हेल्दी
Multigrain Dosa Recipe: हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा बनाने की आसान रेसिपी जानें। हेल्दी, टेस्टी और क्रिस्पी डोसा से पाएं परफेक्ट ब्रेकफास्ट का मजा।
मल्टीग्रेन डोसा बनाने की आसान विधि जानें।
Multigrain Dosa Recipe: अगर आप सुबह के नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। चावल, दाल और ओट्स से बना यह डोसा न सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि लंबे समय तक पेट भी भरा रखता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि।
आवश्यक सामग्री (Ingredients)
- चावल – 1 कप
- चना दाल – ½ कप
- उड़द दाल – ½ कप
- ओट्स या रागी का आटा – ¼ कप
- मेथी दाना – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
बनाने की विधि (Step–by–Step)
स्टेप 1: सबसे पहले चावल, दाल और मेथी दाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
स्टेप 2: सुबह इन्हें मिक्स करके थोड़ा पानी डालें और स्मूद पेस्ट बना लें।
स्टेप 3: अब इसमें ओट्स/रागी का आटा और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे 6–8 घंटे खमीर उठने के लिए ढककर रख दें।
स्टेप 4: डोसे का बैटर तैयार है। तवा गरम करें, हल्का तेल लगाएं और बैटर डालकर गोल आकार में फैलाएं।
स्टेप 5: डोसे को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेक लें।
स्टेप 6: चाहें तो बैटर में बारीक कटी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च या पनीर डालकर इसे और स्वादिष्ट बना सकते हैं।
सर्विंग टिप्स (Serving Tips)
- मल्टीग्रेन डोसा को नारियल चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।
- चाहें तो हरी चटनी या फिर टमाटर की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
– काजल सोम