Healthy Bajra Cookies Recipe: बिना ओवन के बनाएं ग्लूटेन-फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़, जानें हेल्दी रेसिपी
Healthy Bajra Cookies Recipe: ग्लूटेन-फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़ की आसान रेसिपी जानें। हेल्दी, कुरकुरी और बिना ओवन के बनी ये कुकीज़ शाम की चाय के लिए परफेक्ट हैं।
ग्लूटेन फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़ बनाने की आसान रेसिपी।
Healthy Bajra Cookies: अगर आप चाय के साथ चाय को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं तो ट्राय करें ये हेल्दी ग्लूटेन-फ्री बाजरा नानखटाई कुकीज़। ज्वार, बेसन के आटे, गुड़ और घी से बनी ये कुकीज़ स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री (Ingredients)
- ज्वार का आटा – 1 कप
- बेसन (चना आटा) – 1/3 कप
- घी – 1/3 कप
- गुड़ – 1/3 कप
- बेकिंग पाउडर – 1 टीस्पून
- नमक – चुटकी भर
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
बनाने की विधि (Step-by-Step)
स्टेप 1: सबसे पहले एक बाउल में घी और गुड़ डालकर अच्छे से फेंट लें, जब तक कि मिश्रण हल्का और क्रीमी न हो जाए।
स्टेप 2: अब ज्वार का आटा, बेसन, बेकिंग पाउडर और नमक को छानकर इस मिश्रण में मिला लें।
स्टेप 3: इलायची पाउडर डालें और आटा गूंधकर छोटे-छोटे कुकीज़ का आकार दें।
स्टेप 4: इन कुकीज़ को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
स्टेप 5: अब एक कच्चे लोहे का तवा या डोसा तवा गरम करें और आंच धीमी कर दें।
स्टेप 6: कुकीज़ को अप्पे पैन में डालें, ढककर 20–25 मिनट तक धीमी-मध्यम आंच पर पकाएं।
स्टेप 7: तैयार होने के बाद इन्हें 30 मिनट तक ठंडा होने दें और फिर कुरकुरी नानखटाई का मज़ा लें।
सर्विंग टिप्स (Serving Tips)
- इन कुकीज़ को गर्म दूध या चाय के साथ सर्व करें।
- आप चाहें तो ऊपर से पिस्ता या बादाम से गार्निश भी कर सकते हैं।
- आप इन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखकर कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
– काजल सोम