Gas Stove Cleaning: लगातार इस्तेमाल से काला पड़ गया है गैस स्टोव? इन तरीकों से साफ कर लौटाएं चमक
Gas Stove Cleaning: काले पड़े गैस स्टोव की क्लीनिंग करना जरूरी होता है। ऐसे में कुछ टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।
काला पड़ा गैस स्टोव साफ करने के टिप्स।
Gas Stove Cleaning: रोज़ाना खाना बनाने की वजह से गैस स्टोव पर तेल, मसाले और भाप की परत जम जाती है, जो कुछ ही दिनों में उसे काला और गंदा बना देती है। कई बार मार्केट के क्लीनर भी इस जमी मैल पर असर नहीं दिखाते, और स्टोव वैसा ही बदरंग बना रहता है। लेकिन चिंता की बात नहीं आपके किचन में ही ऐसे कई घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जो मिनटों में स्टोव की पुरानी चमक वापस ला सकते हैं।
इन आसान तरीकों से न सिर्फ गैस स्टोव की गंदगी हटेगी, बल्कि यह बिल्कुल नए जैसा चमक उठेगा। खास बात यह कि ये उपाय पूरी तरह नेचुरल हैं, जिनसे स्टील या ग्लास टॉप की सतह को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
गैस स्टोव की सफाई के टिप्स
बेकिंग सोडा और नींबू - पावरफुल क्लीनिंग कॉम्बो
बेकिंग सोडा में मौजूद हल्के एब्रसिव गुण जमी हुई चिकनाई को ढीला करते हैं, जबकि नींबू का एसिड उसे तुरंत साफ कर देता है। बस बेकिंग सोडा छिड़कें, ऊपर से नींबू निचोड़ें, 10 मिनट छोड़ दें और स्क्रब से रगड़कर पोंछ दें। पुरानी जिद्दी परतें भी आसानी से निकल जाएंगी।
सफेद सिरका - स्टोव की चमक वापस लाने का मास्टर टिप
सिरका तेल और मैल को घोलने में बेहद असरदार होता है। एक स्प्रे बोतल में सिरका भरकर स्टोव पर छिड़कें और 5 मिनट इंतजार करें। फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें। इससे बदबू भी दूर होती है और सतह ग्लॉसी दिखने लगती है।
डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी - रोज़ाना की सफाई का हेल्पर
अगर आपका स्टोव रोज़ ब्लैक हो रहा है, तो यह तरीका बेस्ट है। गर्म पानी में थोड़ा डिशवॉशर लिक्विड मिलाएं और उसे स्टोव पर स्पंज से फैलाएं। यह रोज़ाना की जमा गंदगी को तुरंत हटाकर सतह को साफ-सुथरा बनाए रखता है।
नमक और टूथपेस्ट - छोटे-छोटे दागों का इलाज
स्टोव के कोनों और बर्नर के आसपास के दाग अक्सर हटते नहीं। ऐसे में 1 चम्मच नमक और थोड़ा टूथपेस्ट मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दागों पर लगाकर रगड़ें। नमक गंदगी ढीली करता है और टूथपेस्ट चमक लाता है।
हॉट स्टेम क्लीनिंग - बेहद जिद्दी मैल पर असरदार
अगर स्टोव पर पुरानी जमी परतें आसानी से नहीं हट रहीं, तो गर्म भाप बड़ा काम करती है। एक पतीले में पानी उबालें और भाप को स्टोव पर लगने दें। इससे चिकनाई नरम हो जाएगी और आप उसे आसानी से पोंछ सकेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।