Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: बकरीद पर अपनों को भेजें प्यारभरे मुबारकबाद संदेश, शुभकामनाएं, कोट्स, GIF और फोटो

ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने अपनों को भेजिए दिल से निकले मुबारकबाद के प्यारे संदेश, खूबसूरत इमेज, भावनात्मक कोट्स और स्टाइलिश GIFs, जो इस पाक पर्व की रौनक को और बढ़ा देंगे।

Updated On 2025-06-07 10:54:00 IST

बकरीद पर अपनों को भेजें प्यारभरे मुबारकबाद संदेश, शुभकामनाएं, कोट्स, GIF और फोटो।

Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes: देशभर में आज, 7 जून को मुस्लिम समुदाय बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा 2025 मना रहा है, जिसे आमतौर पर बकरीद भी कहा जाता है। इस्लामी पंचांग के अनुसार यह पर्व 10वें जिलहिज्जा को मनाया जाता है और यह कुर्बानी, भाईचारे और विश्वास का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को दिल से 'ईद मुबारक' कहने के लिए खास संदेश भेजते हैं, जो रिश्तों में मिठास घोलते हैं और प्यार की भावना को और गहरा करते हैं। ये मुबारकबाद के संदेश सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि अपनों के दिलों को जोड़ने का जरिया बन जाते हैं, जो इस त्यौहार की खुशियों को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में हम यहां आपको खास अंदाज में ईद मुबारकबाद देने के लिए स्पेशल व्हाट्सऐप मैसेज, कोट्स, GIF और फोटो बता रहे हैं। आइए देखें... 

ईद मुबारक शुभकामनाएं और मैसेज | (Eid Mubarak Wishes & Messages 2025)

हिंदी में शुभकामनाएं (Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes In hindi)

1. अल्लाह आपके घर में खुशियों की बहार लाए,

   कुर्बानी का दिन आपके लिए बरकतों भरा हो।

    ईद-उल-अजहा मुबारक!

2. आपकी कुर्बानी कबूल हो और आपका जीवन खुशियों से भर जाए।

    बकरीद मुबारक!

3. अल्लाह का रहमत भरा हाथ हमेशा आपके साथ हो।

    ईद मुबारक 2025!

4. खुदा करे कि आपकी हर दुआ कबूल हो और आपका हर दिन ईद की तरह हो।

    ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं!

English Wishes & Messages (ईद-उल-अजहा 2025 संदेश इंग्लिश) 

1. May Allah bless you with peace, prosperity, and happiness.

   Eid-ul-Adha Mubarak 2025!

2. Wishing you and your family a joyful and blessed Eid.

   Happy Bakrid!

3. May your sacrifice be accepted and your prayers answered.

   Eid Mubarak!

4. Celebrate Eid with a heart full of gratitude and love.

    Eid-ul-Adha 2025 Greetings!

ईद-उल-अजहा 2025 के लिए इमेज और GIFs | Eid-ul-Adha Images & GIFs

आप इनका उपयोग WhatsApp, Instagram और Facebook पर कर सकते हैं:

HD Bakrid Mubarak Wallpaper – चांद और मस्जिद के साथ


GIF of Eid Goat with Crescent Moon


Animated "Eid Mubarak" Calligraphy GIF


Traditional Family Eid Celebration Image


Eid-ul-Adha Quotes | कोट्स (इस्लामिक और प्रेरणादायक)

Islamic Quotes for Eid-ul-Adha:

  1. “Their meat will not reach Allah, nor will their blood, but what reaches Him is piety from you.” – Surah Al-Hajj 22:37
  2. “Eid is the day of sharing what we have and caring for others.” – Unknown
  3. “On Eid-ul-Adha, let’s reflect on the true meaning of sacrifice and submission to Allah.”

ईद स्टेटस और शायरी | Eid Status & Shayari for Social Media

WhatsApp/Instagram Status:

"खुशियों से भरा हो आपका दामन, अल्लाह से यही दुआ है हमारी। ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद हो आपको दिल से हमारी।"

"ईद का चाँद मुस्कुरा रहा है, कुर्बानी का जज़्बा दिलों को मिला रहा है।"

Shayari:

"हर खुशी आपकी हो, हर ग़म दूर हो जाए,

इस ईद पर आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।

ईद मुबारक!"


Tags:    

Similar News