Corona Virus: फिर लौट आया कोरोना! दो मौतों के बाद देश में बढ़ी चिंता, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

कोरोना फिर वापस आने लगा है। दो मौतों के बाद देश में चिंता बढ़ती जा रही है। इसलिए जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित और किन बातों का रखना है खास ध्यान।

Updated On 2025-05-20 12:15:00 IST

Corona Virus: एक बार फिर वही डर लौट आया है, जिसे हम पीछे छोड़ने की सोच चुके थे। मास्क हट गए थे, हाथ धोने की आदत कम हो गई थी और कोरोना हमें एक भूली हुई कहानी लगने लगा था। लेकिन हाल ही में आई दो मौतों ने फिर से देश को सचेत कर दिया है। वहीं भारत में अब तक 257 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामलों की बात की जाए तो केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडू से आ रहे हैं। 

पिछले कुछ महीनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही थी। लोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि, दो लोगों की मौत ने फिर से चेतावनी की घंटी बजा दी है। एक बार फिर कोविड-19 बता दिया है कि, ने उसे नजरअंदाबज करना भारी पड़ सकता है। सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी आम जनता की है। हमें खुद को और अपनों को सुरक्षित रखने के लिए फिर से सतर्कता बरतनी होगी।

कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं तो मास्क पहनना जरूरी है। चाहे मॉल हो, मेट्रो हो या स्कूल में बच्चों को छोड़ने जा रहे हों।

साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल एक छोटी-सी आदत है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह बुनियादी सावधानी जरूरी है।

जब तक हालात पूरी तरह सामान्य न हों, कोशिश करें कि भीड़ वाली जगहों पर न जाएं। सामाजिक दूरी आज भी उतनी ही जरूरी है जितनी पहले थी।

अगर आपने अब तक बूस्टर डोज़ नहीं लगवाई है, तो देरी मत कीजिए। वैक्सीन संक्रमण को रोकने में सहायक है और गंभीर लक्षणों से भी बचाती है।

बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान, ये सब कोरोना के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में खुद को आइसोलेट करें और टेस्ट जरूर कराएं।

इन लक्षणों को पहचानें और खुद को बचाकर रखें

हल्का बुखार या गले में खराश हो तो सतर्क हो जाएं

नाक बंद या बहना शुरू हो गई है तो खुद पर ध्यान दें

सिरदर्द और बदन में दर्द हो तो डॉक्टर से पास जाएं

थकान महसूस होना भी कोरोना के लक्षण हैं

सूखी खांसी या सांस लेने में तकलीफ होना कोरोना के लक्षण हैं

कोरोना से डरने की नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। हमने पहले भी मिलकर इस वायरस को हराया है और अब भी वही एकजुटता और जिम्मेदारी जरूरी है। इस बार भी जीत हमारी ही होगी, अगर हम लापरवाही नहीं करेंगे। कोरोना कहीं गया नहीं है, बस हमारी नजर से ओझल हो गया था। अब जब वह फिर सामने है तो हमें भी फिर से तैयार होना होगा।

Tags:    

Similar News