Cheese Corn Sandwich: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं क्रीमी चीज़ कॉर्न सैंडविच, सबको आएगा पसंद

Cheese Corn Sandwich: ब्रेकफास्ट में कुछ झटपट और हेल्दी चाहिए? तो ट्राय करें चीज़ कॉर्न सैंडविच। जानिए सिर्फ 10 मिनट में तैयार होने वाली टेस्टी रेसिपी।

By :  Desk
Updated On 2025-08-02 10:46:00 IST

चीज़ कॉर्न सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी।

Cheese Corn Sandwich: ब्रेकफास्ट में रोज़-रोज़ वही पराठा या पोहा खाकर बोर हो गए हैं? तो इस बार ट्राय करें क्रीमी और हेल्दी चीज़ कॉर्न सैंडविच। यह ना सिर्फ झटपट बन जाता है, बल्कि इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि बच्चे से लेकर बड़े तक, हर किसी को पसंद आता है।

खास बात यह है कि इसे आप सिर्फ सुबह के नाश्ते में ही नहीं, बल्कि बच्चों के टिफिन या शाम के स्नैक टाइम में भी चाय के साथ सर्व कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे 10 मिनट में बनाने की आसान स्टेप बाय स्टेप रेसिपी।

आवश्यक सामग्री (Ingredients)

  • ब्राउन ब्रेड – 4 स्लाइस
  • उबला स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • प्रोसेस्ड चीज़ – ½ कप कद्दूकस किया हुआ
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च – ½ बारीक कटी
  • हरी मिर्च – 1बारीक कटी हुई
  • काली मिर्च – ¼ टीस्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • मक्खन – 1 टेबलस्पून
  • मेयोनीज़ – 1 टेबलस्पून

कैसे बनाएं चीज़ कॉर्न सैंडविच – जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

स्टेप 1:

सबसे पहले एक बाउल में कॉर्न, प्याज, शिमला मिर्च, चीज़, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें। चाहें तो थोड़ा-सा मेयोनीज़ भी डाल सकते हैं जिससे मिक्सचर क्रीमी बन जाए।

स्टेप 2:

अब ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं और फिर मिक्सचर को अच्छी तरह से फैलाएं।

स्टेप 3:

अब इसके ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रखकर सैंडविच बनाएं।स्टेप 4:अब सैंडविच को सैंडविच टोस्टर या तवा पर रखकर दोनों साइड से क्रिस्पी होने तक सेक लें।

स्टेप 5:

अब तैयार है आपका चीज़ कॉर्न सैंडविच। इसे दो हिस्सों में काटकर चटनी या केचप के साथ सर्व करें।

सर्विंग टिप्स (Serving Tips)

  • अगर बच्चों के लिए बन रहे हैं तो इसे मिनी ट्रायएंगल शेप में काटकर सर्व करें।
  • इसके साथ में टमाटर का सूप भी सर्व कर सकते हैं।
  • आग चाहें तो थोड़ा-सा भुना हुआ जीरा पाउडर या चाट मसाला ऊपर से छिड़क सकते हैं।

- काजल सोम 

Tags:    

Similar News