Gardening Tips: घर की छत पर लौकी की बेल उगाने का यह तरीका है आसान, जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Gardening Tips: घर में आसानी से लौकी उगाई जा सकती है, बस सही स्टेप्स फॉलो करना जरूरी है। जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका।
घर की छत पर लौकी उगाने का तरीका।
Gardening Tips: आप अगर बागवानी के शौकीन हैं और रूफ गार्डन तैयार करना चाहते हैं तो छत पर लौकी की बेल आसानी से उगा सकते हैं। सही तरीके से लौकी प्लांटेशन किया जाए तो कुछ ही वक्त में बेल पर ढेरों लौकियां लटकी नजर आ सकती है। इसके लिए किसी बड़ी जगह या महंगे गार्डन सेटअप की भी जरूरत नहीं होती।
लौकी का पौधा देखभाल के साथ बेहद तेजी से बढ़ता है और कम जगह में भी खूब फल देता है। यह बेल छत की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सेहत का भी खजाना है। तो आइए जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका जिससे आप अपने घर की छत पर आसानी से लौकी की बेल उगा सकते हैं।
लौकी की बेल लगाने का तरीका
मिट्टी की तैयारी करें: लौकी की खेती के लिए हल्की और उपजाऊ मिट्टी सबसे बेहतर रहती है। छत पर आप बड़े प्लास्टिक ड्रम या ग्रो बैग में मिट्टी भरें। उसमें मिट्टी, गोबर की खाद और रेत या कोकोपीट मिला लें। यह मिश्रण पौधे को मजबूत जड़ें बनाने और तेजी से बढ़ने में मदद करता है।
बीज बोने का सही तरीका: लौकी के बीज आप नर्सरी या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बीजों को रातभर पानी में भिगो दें ताकि जल्दी अंकुरित हो जाएं। अगले दिन मिट्टी में 1 इंच गहराई पर दो बीज डालें और हल्के हाथों से ढक दें। करीब 7-10 दिन में पौधा निकल आएगा।
पानी और धूप का सही ध्यान रखें: लौकी को धूप बहुत पसंद है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां रोज 6-7 घंटे धूप मिले। गर्मियों में रोज हल्का पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी जमा न हो। ठंड के मौसम में हफ्ते में 2-3 बार पानी देना काफी है।
बेल को सहारा दें: जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है, इसे सहारे की जरूरत होती है। छत पर लोहे की जाली या बांस की ट्रेलिस बनाएं ताकि बेल ऊपर चढ़ सके। इससे हवा और रोशनी दोनों मिलती हैं, और फल जल्दी लगते हैं।
खाद और देखभाल: हर 15 दिन में जैविक खाद डालें जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट। कीड़े लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें। करीब 60-70 दिन में पौधा फल देने लगता है। जब लौकी मध्यम आकार की हो जाए, तो उसे काट लें ताकि नई फलियाँ जल्दी लगें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)