Aparajita Plant Care: सर्दियों में भी अपराजिता फूलों की आएगी बहार! ये आसान केयर टिप्स आएंगे काम

Aparajita Plant Care: अपराजिता के फूल देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही औषधीय गुणों से भरपूर हैं। जानते हैं इनके केयर की आसान टिप्स।

Updated On 2026-01-12 15:00:00 IST

अपराजिता के पौधे की सर्दियों में देखभाल के टिप्स।

Aparajita Plant Care: अपराजिता का पौधा अपने खूबसूरत नीले और सफेद फूलों के लिए जाना जाता है, लेकिन सर्दियों में ठंड बढ़ते ही कई लोगों के पौधे मुरझाने लगते हैं। ठंडी हवा, कम धूप और नमी की कमी अपराजिता की ग्रोथ पर असर डाल सकती है, जिससे फूल आना बंद हो जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपका अपराजिता पौधा हरा-भरा रहे और लगातार फूल देता रहे, तो सही केयर बेहद जरूरी है। थोड़ी सी समझदारी और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपराजिता को खिलता हुआ देख सकते हैं।

सर्दियों में अपराजिता की केयर क्यों है जरूरी?

अपराजिता गर्म मौसम का पौधा है, इसलिए सर्दियों में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। तापमान गिरते ही इसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है और जड़ें कमजोर पड़ सकती हैं। सही देखभाल से पौधा ठंड के असर से सुरक्षित रहता है।

धूप का रखें खास ध्यान: सर्दियों में अपराजिता को रोज़ाना कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिलना जरूरी है। पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की हल्की धूप सीधे मिले। धूप न मिलने पर पौधा बढ़ना बंद कर देता है और फूल गिर सकते हैं।

पानी देने का सही तरीका अपनाएं: ठंड के मौसम में जरूरत से ज्यादा पानी देना पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। मिट्टी सूखने के बाद ही पानी दें। बहुत ज्यादा नमी से जड़ों में सड़न की समस्या हो सकती है, जिससे पौधा कमजोर पड़ जाता है।

मिट्टी और खाद का रखें संतुलन: सर्दियों में हल्की और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी अपराजिता के लिए सबसे बेहतर होती है। महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और फूल आने की संभावना बनी रहेगी।

ठंडी हवा से करें बचाव: अपराजिता को ठंडी हवा और पाले से बचाना बहुत जरूरी है। रात के समय पौधे को दीवार के पास रखें या हल्के कपड़े से ढक दें। इससे ठंडी हवा सीधे पौधे पर असर नहीं करेगी।

छंटाई से बढ़ेगी ग्रोथ: सर्दियों की शुरुआत में पौधे की हल्की छंटाई जरूर करें। सूखी और कमजोर टहनियों को हटा देने से नई शाखाएं निकलती हैं और फूल ज्यादा आते हैं। यह तरीका पौधे को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

गमले में लगे पौधों के लिए खास टिप

अगर अपराजिता गमले में लगा है, तो सर्दियों में उसे जरूरत पड़ने पर अंदर शिफ्ट किया जा सकता है। बालकनी या खिड़की के पास रखना बेहतर होता है, जहां धूप और हल्की गर्माहट मिलती रहे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News