Udaipur Places: उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं? इन 6 जगहों पर घूमकर छुट्टियों का उठाएं लुत्फ

Udaipur Places: साल के आखिरी वीक एंड पर उदयपुर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां कई जगहें टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Updated On 2025-12-16 15:00:00 IST

ईयर एंडिंग पर उदयपुर में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।

Udaipur Places: न्यू ईयर का जश्न अगर शाही अंदाज़, झीलों की ठंडक और ऐतिहासिक खूबसूरती के बीच मनाना हो, तो उदयपुर से बेहतर जगह शायद ही मिले। राजस्थान का यह खूबसूरत शहर सर्दियों में और भी खास हो जाता है, जब मौसम सुहावना होता है और हर कोना जश्न के रंग में डूबा नजर आता है।

झीलों की नगरी उदयपुर न्यू ईयर पर कपल्स, फैमिली और दोस्तों के ग्रुप सभी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप रॉयल पैलेस, रोमांटिक सनसेट और कल्चरल वाइब्स के साथ नए साल की शानदार शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन 6 जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

उदयपुर में घूमने वाली 6 लोकप्रिय जगहें

सिटी पैलेस: उदयपुर का सिटी पैलेस शाही वास्तुकला और इतिहास का शानदार नमूना है। यहां से पिछोला झील का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखता है। न्यू ईयर के समय पैलेस की लाइटिंग और रौनक इसे और खास बना देती है।

लेक पिछोला: न्यू ईयर की शाम लेक पिछोला में बोटिंग का मज़ा लेना एक यादगार अनुभव होता है। ठंडी हवा, झील का शांत पानी और आसपास जगमगाते महल—यह सब मिलकर न्यू ईयर को खास बना देते हैं।

जग मंदिर: झील के बीच स्थित जग मंदिर अपनी रॉयल खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां का शांत माहौल और ऐतिहासिक महत्व इसे न्यू ईयर ट्रिप के लिए परफेक्ट स्पॉट बनाता है। फोटो लवर्स के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं।

फतेह सागर झील: फतेह सागर झील उदयपुर की सबसे फेमस जगहों में से एक है। सुबह की सैर हो या शाम का सनसेट—यहां का नज़ारा दिल जीत लेता है। न्यू ईयर के दौरान यहां लोकल फूड स्टॉल्स और रौनक देखने लायक होती है।

सज्जनगढ़ (मॉनसून पैलेस): अगर आप न्यू ईयर पर शानदार सनसेट देखना चाहते हैं, तो सज्जनगढ़ जरूर जाएं। पहाड़ी पर बना यह पैलेस पूरे उदयपुर का पैनोरमिक व्यू देता है। ठंडी हवा और ऊंचाई से दिखता शहर बेहद आकर्षक लगता है।

बागोर की हवेली: राजस्थानी संस्कृति को करीब से देखने के लिए बागोर की हवेली बेस्ट जगह है। यहां होने वाला डांस और म्यूजिक शो न्यू ईयर की छुट्टियों को और रंगीन बना देता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News