Diwali Cleaning: दिवाली की सफाई शुरू करने जा रहे हैं? 5 टिप्स से क्लीनिंग बनेगी सुपरईज़ी
Diwali Cleaning Tips: ज्यादातर घरों में दिवाली की सफाई को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं सफाई के काम को सुपरईज़ी बनाने के टिप्स।
दिवाली की सफाई सुपरईज़ी बनाने के टिप्स।
Diwali Cleaning Tips: दिवाली सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्यौहार ही नहीं, बल्कि घर को नया रूप देने का भी सबसे अच्छा समय है। घर की सफाई इस फेस्टिवल का अहम हिस्सा होती है क्योंकि माना जाता है कि साफ-सुथरे घर में ही लक्ष्मी निवास करती है। लेकिन अक्सर सफाई को लेकर टेंशन बढ़ जाता है क्योंकि हर कोना चमकाना आसान नहीं होता।
अगर आप चाहते हैं कि दिवाली की क्लीनिंग आसान और झंझट फ्री हो, तो कुछ स्मार्ट टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। सही प्लानिंग और छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ आप बिना थके घर को चमका सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आपकी दिवाली की सफाई मजेदार और सुपरईज़ी हो जाएगी।
5 तरीकों से क्लीन करें घर
सफाई की लिस्ट बनाएं: सफाई शुरू करने से पहले एक चेकलिस्ट बनाएं। इसमें तय करें कि पहले किस कमरे की सफाई करनी है और किन जगहों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इससे आपका समय बचेगा और सफाई भी व्यवस्थित तरीके से होगी।
पुराना सामान निकालें: दिवाली सफाई का मतलब सिर्फ धूल हटाना नहीं, बल्कि गैरज़रूरी सामान को निकालना भी है। कपड़े, टूटे खिलौने, या बेकार इलेक्ट्रॉनिक्स जो भी लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं है, उन्हें बाहर कर दें। इससे घर खुला-खुला और व्यवस्थित लगेगा।
छोटे-छोटे टारगेट सेट करें: पूरे घर की सफाई एक साथ करने की बजाय रोज़ एक हिस्से को साफ करें। जैसे आज किचन, कल ड्रॉइंग रूम और परसों बेडरूम। इससे काम आसान लगेगा और थकान भी कम होगी।
नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स अपनाएं: महंगे क्लीनर्स की बजाय नींबू, बेकिंग सोडा और सिरका जैसे नेचुरल क्लीनिंग एजेंट्स का इस्तेमाल करें। ये सस्ते, इको-फ्रेंडली और असरदार होते हैं। साथ ही घर में ताजगी और खुशबू भी बनी रहती है।
फैमिली की हेल्प लें: दिवाली की सफाई को अकेले का काम न बनाएं। परिवार के हर सदस्य को छोटे-छोटे टास्क दें। इससे काम जल्दी पूरा होगा और मिलकर करने में मजा भी आएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.Com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)