Skin Care Tips: शहद से मानसून में चमकाएं त्वचा, 5 आसान स्किनकेयर टिप्स

Skin Care Tips: इस मानसून अपनी त्वचा को बनाएं ग्लोइंग और हेल्दी। जानिए घर पर आसानी से तैयार होने वाली 5 स्किनकेयर टिप्स।

Updated On 2025-08-28 20:00:00 IST

स्किन केयर के लिए शहद का इस्तेमाल (Image: Grok)

Skin Care Tips: मानसून में अक्सर हमारी त्वचा चिपचिपी और ऑयली होने लगती है। ये मौसम तो काफी खूबसूरत होता है, लेकिन हमारी त्वचा के लिए थोड़ा खराब लगने लगता है. क्योंकि इस मौसम में कुछ लोगों को दाने या पिंपल्स निकल आते हैं और नेचुरल ग्लो कहीं खो सा जाता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो शहद एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है, जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर बाहर से चमकदार बना सकता है। तो चलिए जानते हैं शहद से जुड़े 5 आसान स्किनकेयर टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप मानसून में भी रख सकती हैं अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग.

शहद का नैचुरल क्लींजर

मानसून में पसीना और धूल-मिट्टी आसानी से चेहरे पर जम जाते हैं। अगर इन्हें ठीक से साफ न किया जाए तो पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि  शहद एक नैचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।

  • चेहरे पर हल्की गुनगुने पानी की छींटे मारें।
  • इसके बाद एक चम्मच शहद लेकर चेहरे पर 2 मिनट तक मसाज करें
  • इसके बाद साफ पानी से धो लें।
  • शहद त्वचा की गहराई तक जाकर गंदगी हटाता है और नेचुरल मॉइस्चर भी बनाए रखता है।

शहद और नींबू का पैक

बारिश के मौसम में चेहरे पर डलनेस आना आम बात है। ऐसे में शहद और नींबू का पैक कमाल कर सकता है।

  • एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू मिला सकते हैं
  • इसे चेहरे पर 10 से 12 मिनट लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद पानी से धो लें।
  • नींबू स्किन को साफ करता है और शहद उसे मॉइस्चराइज करता है। इसलिए इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।

शहद और हल्दी

मानसून में सबसे आम समस्या है पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन की, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और शहद स्किन को पोषण देता है।

  • आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे दानों या पिंपल्स पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें।
  • फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह पैक पिंपल्स को कम करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी हल्का करता है।

शहद और दही

बरसात में सबसे बड़ी समस्या है ऑयली स्किन की, चेहरा बार-बार चिपचिपा लगता है और मेकअप भी टिकता नहीं है। शहद और दही का कॉम्बिनेशन इसमें आपकी मदद कर सकता है।

  • दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें।
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • दही त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है और शहद उसे सॉफ्ट करता है।

शहद करता है सीरम जैसा काम

दिनभर की धूल-मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा थक जाती है। सोने से पहले शहद का इस्तेमाल त्वचा को आराम देता है।

  • रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर सोना चाहिए।
  • हल्की परत में शहद लगाकर 15 मिनट छोड़ दें।
  • चाहें तो हल्के गुनगुने पानी से धो लें या फिर बहुत पतली लेयर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ सकते हैं।
  • सुबह उठते ही त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड महसूस होगी।

स्किन के लिए जरूरी टिप्स 

  • हमेशा शुद्ध और ऑर्गेनिक शहद का इस्तेमाल करें।
  • पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • बहुत ऑयली स्किन वालों को शहद सीधे लगाने से पहले थोड़ा दही या नींबू मिलाना चाहिए।

(Disclaimer): यह लेख केवल सामान्य जानकारी और घरेलू नुस्खों पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं हैं। अगर आपकी त्वचा पर गंभीर समस्या है या किसी चीज से एलर्जी है तो इन नुस्खों को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें। 

Tags:    

Similar News