Beetroot Face Pack: चुकंदर फेस पैक से चेहरे का बढ़ेगा नूर, इस तरीके से करें तैयार, मिलेंगे बड़े फायदे

Beetroot Face Pack: चुकंदर से तैयार होने वाला फेस पैक स्किन केयर के लिए बहुत लाभकारी होता है। जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका।

Updated On 2025-09-22 12:20:00 IST

चुकंदर फेस पैक से करें स्किन केयर।

Beetroot Face Pack: खूबसूरत और निखरी त्वचा हर किसी की चाहत होती है, इसमें आपकी मदद चुकंदर कर सकता है। एक बानगी ये जानकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह हकीकत है। शरीर को सेहतमंद रखने वाला चुकंदर स्किन केयर में भी कमाल कर सकता है। चुकंदर का फेस पैक स्किन से डेड सेल्स हटाने के साथ इसकी पुरानी रंगत लौटा सकता है।

चुकंदर एक ऐसा नेचुरल इंग्रीडिएंट है जो चेहरे को भीतर से नरिश करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। इसमें विटामिन सी, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और चेहरे पर नेचुरल नूर लाते हैं।

चुकंदर फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

  • 2 चम्मच चुकंदर का रस (फ्रेश निकाला हुआ)
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच दही या गुलाब जल (त्वचा के अनुसार)
  • 1/2 चम्मच शहद (ड्राय स्किन वालों के लिए)

बनाने का तरीका

चुकंदर फेस पैक बनाना बेहद सरल है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा चुकंदर का रस लें। इसमें बेसन और दही मिलाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें। ड्राई स्किन के लिए शहद मिलाना फायदेमंद रहेगा। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

लगाने का तरीका

इस फेस पैक को साफ चेहरे पर ही लगाएं और आंखों और होंठों के आसपास लगाने से बचें। इसे 15-20 मिनट तक फेस पैक को सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं। सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करने से त्वचा में फर्क साफ नज़र आएगा।

चुकंदर फेस पैक के फायदे

चेहरे को देता है गुलाबी निखार: चुकंदर के रस में मौजूद नेचुरल पिगमेंट स्किन टोन को सुधारता है और चेहरे पर गुलाबी चमक लाता है।

दाग-धब्बों को करता है हल्का: इसके नियमित उपयोग से मुंहासों के दाग, सन टैन और पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।

त्वचा को बनाता है सॉफ्ट और ग्लोइंग: इस फेस पैक में मौजूद प्राकृतिक तत्व स्किन को मॉइश्चराइज़ करते हैं और उसे सॉफ्ट बनाते हैं।

एंटी-एजिंग में मददगार: चुकंदर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News