Parenting Tips: टीनएज बच्चे को हो सकता है पियर प्रेशर, जानिए 5 टिप्स उसे कैसे बना सकते हैं स्ट्रॉन्ग
Parenting Tips: किशोरावस्था की उम्र में सबसे ज्यादा पियर प्रेशर में होते हैं। ऐसे में कुछ तरीकों से पैरेंट्स उन्हें मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
बच्चों को पियर प्रेशर हैंडल करना सिखाएं।
Parenting Tips: टीनएज उम्र वह दौर होता है जब बच्चों में सबसे ज्यादा बदलाव नजर आता है। इसी समय उनका सबसे बड़ा सामना होता है पियर प्रेशर से। दोस्तों के बीच फिट दिखने और उनके जैसा बनने की चाह में कई बार बच्चे गलत फैसले ले बैठते हैं। यही वजह है कि इस उम्र में पैरेंट्स को बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है।
पियर प्रेशर कई बार बच्चों को गलत रास्ते पर भी धकेल देता है जैसे पढ़ाई में ढिलाई, नशे की शुरुआत या झूठ बोलने की आदत। लेकिन सही तरीके से बच्चों को गाइड किया जाए तो यही उम्र उनकी पर्सनैलिटी बनाने का मजबूत दौर साबित हो सकती है। कुछ असरदार टिप्स आपके बच्चे को पियर प्रेशर से लड़ने और खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद कर सकते हैं।
5 पैरेंटिंग टिप्स बच्चे को बनाएंगे स्ट्रॉन्ग
खुली बातचीत करें: बच्चों से बातचीत खुलकर करें। उन्हें पैरेंट्स की तरह डील करने के बजाय दोस्त की तरह महसूस कराएं। उन्हें यह फील कराएं कि आप उनकी हर बात सुनने के लिए तैयार हैं। जब बच्चा अपनी परेशानियां खुलकर शेयर करेगा तो पियर प्रेशर का असर कम होगा।
आत्मविश्वास बढ़ाएं: बच्चे को यह सिखाएं कि उसकी अपनी पहचान सबसे खास है। उसकी खूबियों की तारीफ करें और उसे नए काम करने के लिए प्रेरित करें। आत्मविश्वासी बच्चा कभी भी दूसरों की दबाव में आकर गलत फैसला नहीं लेगा।
ना कहना सिखाएं: पियर प्रेशर से निकलने का सबसे बड़ा हथियार है दबाव पैदा करने वाली बात को ना कहना। बच्चों को समझाएं कि हर चीज ट्राई करना जरूरी नहीं होता। उन्हें उदाहरण देकर बताएं कि अपनी सीमाएं तय करना ही असली स्ट्रेंथ है।
पॉजिटिव ग्रुप चुनने में मदद करें: दोस्तों का असर टीनएज में सबसे ज्यादा होता है। इसलिए बच्चे को ऐसे दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए प्रेरित करें जो पॉजिटिव हों, पढ़ाई और एक्टिविटी में अच्छा करें और एक-दूसरे को प्रोत्साहित करें।
रोल मॉडल बनें: बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने घर में देखते हैं। अगर पैरेंट्स खुद मजबूत और आत्मनिर्भर नजर आएंगे तो बच्चे भी वैसे ही बनेंगे। सही रोल मॉडल बनने से बच्चे को हर तरह के प्रेशर से निपटने की ताकत मिलेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।