Home Decor Tips: फेस्टिवल सीजन में घर का बदलना है लुक? 5 होम डेकोर टिप्स आएंगे काम

Home Decor Tips: इस फेस्टिव सीजन में आप अगर अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो कुछ टिप्स इसमें आपकी मदद करेंगे। जानते हैं उनके बारे में।

Updated On 2025-09-28 12:24:00 IST

फेस्टिवल सीजन में घर डेकोरेशन करने के टिप्स।

Home Decor Tips: त्योहारी सीजन में हर कोई चाहता है कि उसका घर नया और अट्रैक्टिव दिखे। घर को सजाने-संवारने का मज़ा तभी आता है जब डेकोरेशन सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे। चाहे दिवाली हो, नवरात्रि या फिर कोई और फेस्टिवल, घर का लुक बदलने के लिए कुछ स्मार्ट डेकोर आइडियाज़ अपनाकर आपका स्पेस एकदम रिफ्रेश हो सकता है।

आजकल लोग ट्रेंडिंग और क्रिएटिव होम डेकोर आइडियाज़ अपनाकर अपने घर को खास अंदाज़ देते हैं। महंगे शोपीस या भारी सामान लाने की ज़रूरत नहीं, बल्कि छोटे-छोटे बदलाव भी घर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। आइए जानते हैं आसान और असरदार होम डेकोर टिप्स जो इस फेस्टिवल सीजन आपके घर को नया लुक देंगे।

5 तरीकों से घर को दें नया लुक

लाइटिंग से बनाएं माहौल: त्योहारों में घर की सजावट का सबसे अहम हिस्सा है लाइटिंग। रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स, दीये और मोमबत्तियां घर में पॉज़िटिविटी और रौनक भर देते हैं। बालकनी, खिड़की और दीवारों पर लाइट्स लगाने से पूरा घर चमक उठता है।

वॉल डेकोरेशन करें यूनिक: दीवारों पर छोटे-छोटे बदलाव बड़ा असर डालते हैं। पेंटिंग्स, वॉल हैंगिंग्स या फिर रंगीन वॉलपेपर से आप घर की दीवारों को फ्रेश और स्टाइलिश बना सकते हैं। फेस्टिवल सीजन में वॉल डेकोर तुरंत घर का लुक बदल देता है।

कुशन और परदों का बदलाव: लिविंग रूम में सोफा और परदे सबसे पहले ध्यान खींचते हैं। त्योहारों के दौरान रंग-बिरंगे कुशन कवर और नए परदे लगाने से घर एकदम नया दिखने लगता है। गोल्डन, रेड और ब्लू शेड्स फेस्टिवल सीजन के लिए बेस्ट माने जाते हैं।

फ्लावर डेकोरेशन से बढ़ाएं सुंदरता: ताज़े फूलों से सजे गजरे, रंगोली और सेंटर टेबल पर रखे फ्लावर वास डेकोर को नेचुरल टच देते हैं। मैरीगोल्ड और रोज़ के फूल फेस्टिवल सीजन में घर की शोभा बढ़ाने का सबसे आसान तरीका हैं। फूलों की खुशबू से घर का माहौल भी फ्रेश हो जाता है।

छोटे-छोटे डेकोर आइटम्स का इस्तेमाल: घंटी, पेंटेड दीये, रंगोली स्टेंसिल्स और छोटे-छोटे शोपीस फेस्टिवल डेकोरेशन में चार चांद लगा देते हैं। इन्हें कॉर्नर या शेल्फ में सजाकर घर को एकदम आकर्षक बनाया जा सकता है। यह बजट-फ्रेंडली आइडिया भी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News