How to Remove Makeup: मेकअप हटाने का आसान तरीका, चेहरे को नुकसान पहुंचाए बिना आजमाएं 5 टिप्स
How to Remove Makeup: मेकअप करने के बाद उसे हटाने के 5 जरूरी टिप्स, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना साफ और ग्लोइंन बनाएं रखेंगे।
मेकअप हटाने के टिप्स (Image: grok)
How to Remove Makeup: दिनभर मेकअप में रहने के बाद सबसे जरूरी होता है उसे सही तरीके से साफ करना। कई लोग मेकअप हटाने में जल्दबाज़ी कर देते हैं, या फिर गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जिससे त्वचा रूखी, बेजान या पिंपल्स का शिकार हो सकती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक ग्लोइंग बनी रहे, तो मेकअप हटाने का सही तरीका अपनाना बेहद जरूरी है।
मेकअप हटाने के 5 जरूरी टिप्स
मेकअप रिमूवर
मेकअप हटाने का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है रिमूवर का इस्तेमाल करना, यह आपकी त्वचा पर जमे फाउंडेशन, कंसीलर और ब्लश को आसानी से हटा देता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- कॉटन पैड पर थोड़ा सा मेकअप रिमूवर लें और हल्के हाथों से चेहरे पर पोंछें।
- रगड़ने से बचें, खासकर आंखों और होंठों के आसपास नहीं लगाना चाहिए।
- इससे चेहरा साफ हो जाता है।
फेसवॉश से करें डीप क्लीनिंग
मेकअप रिमूवर के बाद चेहरा धोना बहुत जरूरी है, ताकि त्वचा पर बचे हुए प्रोडक्ट और गंदगी पूरी तरह साफ हो जाए।
कैसे करें इस्तेमाल
- अपने स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश लें।
- ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड और ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड।
- गुनगुने पानी से चेहरा धोएं और फिर ठंडे पानी से स्प्लैश दें।
- इससे पोर्स साफ होते हैं और पिंपल्स की समस्या कम होती है।
टोनर का यूज करें
मेकअप हटाने के बाद स्किन में टोनर का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- कॉटन पैड पर टोनर लें, और चेहरे पर हल्के से लगाएं।
- खुले पोर्स को टाइट करता है।
- स्किन को फ्रेश फील देता है।
सीरम लगाना जरूरी है
मेकअप हटाने के बाद त्वचा थोड़ी ड्राई और थकी हुई लग सकती है। ऐसे में सीरम स्किन को पोषण देने का काम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- 2 बूंद सीरम लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसके बाद इसे ऐसे ही छोड़ दें।
आई मेकअप रिमूवर से आंखों की खास देखभाल
आंखों के आसपास की त्वचा सबसे नाज़ुक होती है, इसलिए वहां अलग आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉटन पैड पर आई मेकअप रिमूवर लें, आंखों पर कुछ सेकंड रखें और फिर हल्के हाथों से नीचे की ओर पोंछें। वॉटरप्रूफ मस्कारा या काजल को कभी भी जोर से न रगड़ें, इससे पलकों को नुकसान पहुंच सकता है।
मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारता है, लेकिन उसे सही तरीके से हटाना आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखता है। अगर आप इन 5 आसान स्टेप्स को अपनाती हैं, तो आपकी त्वचा लंबे समय तक साफ, ग्लोइंग और जवां बनी रहेगी।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है, हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी है, तो त्वचा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।