Wet Clothes Smell: बारिश में गीले कपड़ों से आती है अजीब सी बदबू, 5 तरीके अपनाएं, कपड़े सूखकर महकेंगे
Wet Clothes Smell: बारिश के सीजन में कपड़े अगर ठीक से न सूखें हो तो उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है। कपड़ों को महकाने के लिए कुछ टिप्स कारगर हो सकते हैं।
Wet Clothes Smell: मानसून का सीजन अपने साथ ठंडक और ताजगी लेकर आता है, लेकिन साथ ही कई चैलेंज भी खड़े करता है। इन दिनों में सबसे आम समस्या है गीले कपड़ों से आने वाली अजीब सी बदबू। लगातार बारिश की वजह से कपड़े देर से सूखते हैं और उन पर फंगस या बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो बेड स्मैल का कारण बनते हैं।
यह परेशानी उन घरों में ज्यादा होती है जहां धूप की सीधी रोशनी नहीं पहुंचती या कपड़े खुली हवा में नहीं सूख पाते। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और अपने कपड़ों को ताजगी भरी महक दे सकते हैं।
5 घरेलू उपाय आएंगे काम
बेकिंग सोडा या विनेगर से धोएं कपड़े
बारिश के दिनों में कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा या सफेद सिरका (विनेगर) डालें। इससे कपड़ों से बदबू हटती है और वे सॉफ्ट और फ्रेश बनते हैं। विनेगर एक नेचुरल डिसइंफेक्टेंट है जो फंगल और बैक्टीरियल ग्रोथ रोकता है।
कपड़ों को तुरंत सुखाएं
कपड़े धोने के तुरंत बाद उन्हें फैला देना बेहद जरूरी है। अगर आप उन्हें मशीन या बाल्टी में गीला छोड़ देते हैं, तो उनमें नमी बनी रहती है और इस वजह से बैक्टीरिया के कारण बदबू बनने लगती है। कोशिश करें कि कपड़े हवा में तुरंत फैला दें, भले ही सूरज न निकला हो।
एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड का करें इस्तेमाल
मार्केट में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल फ़ैब्रिक वॉश या लिक्विड उपलब्ध हैं, जिन्हें सामान्य डिटर्जेंट के साथ मिलाकर यूज किया जा सकता है। ये न केवल कपड़ों की सफाई को बेहतर बनाते हैं, बल्कि बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म भी करते हैं।
कमरे में फैन और डीह्यूमिडिफायर का करें प्रयोग
अगर कपड़े कमरे में सुखाने पड़ रहे हैं, तो कमरे की हवा को नम न बनने दें। इसके लिए पंखा चलाएं और संभव हो तो डीह्यूमिडिफायर या एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें बदबू नहीं आएगी।
कपड़ों को आयरन करें
कपड़े पूरी तरह सूखने के बाद उन पर हल्का आयरन करना भी एक अच्छा तरीका है। आयरन की गर्मी से नमी पूरी तरह खत्म हो जाती है और स्मैल का सोर्स नष्ट हो जाता है। इसके अलावा यह कपड़ों को साफ और प्रेस लुक भी देता है।
(कीर्ति)