Potato Peels Uses: आलू के छिलकों को बेकार समझ फेंकना बंद करें! जानिए 5 शानदार इस्तेमाल
Potato Peels Uses: आलू के छिलके भी कम उपयोगी नहीं हैं। इनका ठीक तरीके से उपयोग किया जाए तो कई काम आसान बन सकते हैं।
आलू के छिलकों के घरेलू उपयोग।
Potato Peels Uses: अधिकतर लोग आलू छीलते वक्त उसके छिलकों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छिलके कई कामों में उपयोगी हो सकते हैं? आलू का छिलका सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि एक बहुउपयोगी संसाधन है जिसमें फाइबर, आयरन, जिंक और विटामिन C जैसे पोषक तत्व भरपूर होते हैं। घर के छोटे मोटे घरेलू काम से लेकर त्वचा की देखभाल तक, आलू के छिलके चुपचाप अपना असर दिखा सकते हैं।
अगर आप प्राकृतिक तरीकों से घर की सफाई या स्किन केयर करना पसंद करते हैं, तो आलू के छिलके आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। ये छिलके न केवल ब्यूटी रूटीन में काम आते हैं, बल्कि इनसे खाद भी बनाई जा सकती है, जो आपके किचन गार्डन के लिए बेहतरीन है। चलिए जानते हैं आलू के छिलकों के कुछ आसान लेकिन शानदार उपयोग जिनसे न सिर्फ पर्यावरण बचेगा बल्कि आपकी जेब भी।
आलू के छिलकों के 5 शानदार उपयोग
1. चेहरे की चमक के लिए
आलू के छिलकों को चेहरे पर रगड़ने या उनका पेस्ट बनाकर लगाने से टैनिंग कम होती है और त्वचा चमकदार बनती है। इनमें नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
2. बर्तन चमकाने में मददगार
छिलकों में मौजूद स्टार्च जले हुए बर्तनों की परत को ढीला करता है। छिलकों को थोड़ा नमक लगाकर रगड़ने से स्टील के बर्तन चमकने लगते हैं।
3. बालों की सफेदी कम करने में असरदार
आलू के छिलके को पानी में उबालकर ठंडा करें और उस पानी को बालों में लगाएं। नियमित इस्तेमाल से सफेद बालों का रंग हल्का होने लगता है।
4. खाद (compost) बनाने में उपयोगी
आलू के छिलके जैविक अपशिष्ट (organic waste) का बेहतरीन हिस्सा होते हैं। इन्हें अन्य सब्जियों के छिलकों के साथ मिलाकर खाद बनाई जा सकती है।
5. डार्क सर्कल हटाने में असरदार
छिलकों का रस निकालकर रुई से आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सीडेंट सूजन भी घटाते हैं।