Winter Tips: विंटर में घर को 5 आसान तरीकों से रखें गर्म, नहीं पड़ेगी हीटर की ज़रूरत!

Winter Tips: सर्दी के दिनों में घर को गर्म रखना चैलेंजिग काम होता है। ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स इस काम को आसान बना सकते हैं।

Updated On 2025-10-14 11:10:00 IST

सर्दी में घर को गर्म रखने के टिप्स।

Winter Tips: सर्दी शुरू होते ही ठंडी हवाएं घर के हर कोने में घुसने लगती हैं। हीटर या ब्लोअर से गर्मी तो मिल जाती है, लेकिन इनके ज्यादा इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ता है और हवा भी ड्राई हो जाती है। ऐसे में जरूरत है कुछ घरेलू और नेचुरल तरीकों की, जिनसे आपका घर बिना ज्यादा खर्च के आरामदायक और गर्म बना रह सके।

हमारे यहां पुराने समय से ही लोग मौसम के अनुसार घर का माहौल बदलते आए हैं। सर्दी में घर को गर्म रखने के लिए मोटे पर्दे, फर्श पर गलीचे, और रसोई में कुछ खास उपाय काम आते हैं। इन आसान और कारगर उपायों से आप अपने घर को कोज़ी, हेल्दी और एनर्जी सेविंग बना सकते हैं।

5 तरीकों से घर को रखें गर्म

मोटे पर्दे लगाएं: सर्दियों में खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी हवा सबसे ज्यादा आती है। मोटे और डार्क कलर के पर्दे लगाने से न सिर्फ हवा अंदर आने से रुकती है, बल्कि धूप पड़ने पर ये गर्मी को भी रोक कर रखते हैं। दिन में धूप लगने दें और रात में पर्दे बंद रखें ताकि कमरे में तापमान संतुलित रहे।

फर्श पर कालीन या गलीचा बिछाएं: फर्श से ठंडक तेजी से ऊपर आती है, खासकर जब फर्श टाइल या मार्बल का हो। ऐसे में कालीन या गलीचा बिछाना घर को गर्म रखने का सबसे आसान तरीका है। इससे पैरों को ठंडक नहीं लगती और घर का माहौल भी आरामदायक महसूस होता है।

किचन में कुछ देर कुकिंग करें: किचन का तापमान आमतौर पर घर के बाकी हिस्सों से ज्यादा रहता है। गैस पर खाना पकाने से निकलने वाली गर्मी कमरे में फैल जाती है। सर्दियों में दिन के समय थोड़ी देर कुकिंग करने से घर का वातावरण नेचुरली गर्म रहता है।

दिन में सूरज की रोशनी आने दें: सूरज की धूप सबसे नेचुरल हीटर है। दिन में परदे खोल दें और धूप को कमरे में आने दें। इससे न सिर्फ घर गर्म रहेगा बल्कि धूप से बैक्टीरिया भी मरते हैं और घर हेल्दी वातावरण पाता है। शाम होते ही खिड़कियां बंद करें ताकि गर्मी बाहर न जाए।

दीये या मोमबत्ती जलाएं: छोटे कमरे या हॉल में दीया या मोमबत्ती जलाने से हल्की गर्माहट फैलती है। इसके साथ कमरे में पॉजिटिव एनर्जी भी आती है। ध्यान रखें कि दीया या मोमबत्ती जलाते समय वेंटिलेशन ठीक हो और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

Tags:    

Similar News