Kitchen Sink: किचन सिंक की सफाई बन जाएगी आसान! 5 घरेलू तरीके आज़माएं, मिनटों में होगी क्लीनिंग

Kitchen Sink: किचन सिंक की समय-समय पर सफाई जरूरी होती है। सिंक की क्लीनिंग के 5 घरेलू उपाय आपके काफी काम आएंगे।

Updated On 2025-07-05 12:33:00 IST

किचन सिंक की सफाई के टिप्स।

Kitchen Sink: रसोई की सफाई में किचन सिंक सबसे ज्यादा नजरअंदाज हो जाता है, जबकि यहीं से गंदगी और बैक्टीरिया सबसे ज्यादा फैलते हैं। बर्तन धोने के साथ-साथ यहां खाने के कण, तेल और साबुन का जमा हुआ मैल गंदगी का कारण बनता है।

अगर किचन सिंक की नियमित सफाई न की जाए तो इससे बदबू भी आने लगती है और कीटाणु फैल सकते हैं। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर सिंक को चमकदार और कीटाणु रहित बनाया जा सकता है।

किचन सिंक की सफाई के 5 तरीके

बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा और सिरका किचन सिंक की सफाई में बेहद असरदार साबित होते हैं। सबसे पहले सिंक में बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर सफेद सिरका डालें। दोनों के मिलते ही झाग बनने लगेगा, जो जमी हुई गंदगी और बदबू को साफ करता है। 10-15 मिनट बाद गर्म पानी से धो दें। इससे सिंक बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा।

नींबू और नमक से रगड़ें

नींबू में प्राकृतिक एसिड होता है जो कीटाणुओं को खत्म करता है। आधे कटे नींबू पर थोड़ा नमक डालें और सिंक की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे न केवल गंदगी हटती है बल्कि सिंक से ताजगी भरी खुशबू भी आती है। यह तरीका स्टील के सिंक पर खासतौर से कारगर होता है।

गर्म पानी से सिंक और पाइप को धोएं

हर हफ्ते एक बार सिंक में उबलता पानी डालना चाहिए। इससे पाइप में जमी चिकनाई और कचरा बह जाता है। यदि चाहें तो पानी में थोड़ा सा डिशवॉशिंग लिक्विड भी मिला सकते हैं। इससे सिंक का ड्रेनेज सिस्टम भी क्लीन रहता है और बदबू दूर होती है।

टूथब्रश से कोनों की सफाई करें

सिंक के किनारों और नल के आसपास की जगहों में गंदगी जमा हो जाती है जिसे साधारण स्पंज से साफ करना मुश्किल होता है। पुराने टूथब्रश की मदद से कोनों और जोड़ों को अच्छे से स्क्रब करें। इससे छिपी हुई गंदगी और फंगस भी साफ हो जाएगी।

ब्लीच या डिटॉल से कीटाणु मुक्त करें

हफ्ते में एक बार ब्लीच या डिटॉल जैसे कीटाणुनाशक का उपयोग करें। एक बाल्टी पानी में थोड़ा डिटॉल मिलाएं और सिंक को धोएं। इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और सिंक से साफ-सुथरी महक आती है।

Tags:    

Similar News