Bucket Cleaning: बाथरूम की बाल्टी में जम गई है सफेदी? इन तरीकों से चमकाकर बनाएं नया

Bucket Cleaning Tips: खारे पानी की वजह से कई घरों में बाथरूम की बाल्टी और मग में सफेदी जम जाती है। इसे कुछ तरीकों से आसानी से हटाया जा सकता है।

Updated On 2025-09-25 12:26:00 IST

बाल्टी में जमी सफेदी साफ करने के टिप्स।

Bucket Cleaning Tips: बाथरूम में रखी प्लास्टिक या स्टील की बाल्टी समय के साथ सफेद दाग या पपड़ी जैसी परत से भर जाती है। यह परत ज्यादातर हार्ड वाटर, साबुन और डिटर्जेंट के कारण जमती है, जिससे बाल्टी का लुक पुराना और गंदा लगने लगता है। यही हालत मग की भी हो जाती है। कई बार लोग नई बाल्टी खरीदने का सोच लेते हैं, जबकि कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर पुरानी बाल्टी को चमकाया जा सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाथरूम बाल्टी हमेशा साफ और नई जैसी चमकदार दिखे, तो थोड़ी-सी मेहनत और सही क्लीनिंग ट्रिक्स से यह संभव है। खास बात यह है कि इन तरीकों में ज्यादा खर्च भी नहीं आता और न ही ज्यादा समय लगता है। आइए जानते हैं वे आसान उपाय जिनसे आप बाल्टी की जमी सफेदी को हटा सकते हैं।

बाल्टी, मग को क्लीन करने के टिप्स

सिरका और बेकिंग सोडा: सिरका और बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। बाल्टी या मग में सिरका डालें और ऊपर से बेकिंग सोडा छिड़क दें। 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़कर धो लें। सफेदी आसानी से निकल जाएगी।

नींबू का रस: नींबू के रस में नेचुरल एसिडिटी होती है, जो सफेद दागों को साफ करने में मदद करती है। एक नींबू का रस बाल्टी में लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धो लें। यह तरीका बाल्टी को चमकदार बनाएगा और बदबू भी दूर करेगा।

ब्लीच का इस्तेमाल: अगर दाग बहुत जिद्दी हैं तो थोड़ी मात्रा में ब्लीच का घोल बनाकर बाल्टी में डालें। 10-15 मिनट बाद ब्रश से सफाई करें। ध्यान रहे कि ब्लीच का इस्तेमाल करते समय हाथों में दस्ताने जरूर पहनें।

नमक और टूथपेस्ट: एक स्पंज पर थोड़ा नमक और टूथपेस्ट लगाकर बाल्टी को रगड़ें। यह तरीका हल्के दाग और परत हटाने में कारगर है। साथ ही बाल्टी की चमक भी लौट आती है।

डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी: बाल्टी में गर्म पानी डालकर उसमें डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। अब ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें। यह उपाय रोजाना इस्तेमाल करने से बाल्टी पर सफेदी जमने ही नहीं देती।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News