Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान भूलकर भी न करें 5 गलतियां, मजे के बजाय ट्रिप बन जाएगी टेंशन
Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। कई बार लापरवाही ट्रिप को टेंशनभरा बना सकती है।
ट्रैवल के दौरान ध्यान देने वाली बातें।
Travel Tips: ट्रैवलिंग का मजा तभी आता है जब सफर आरामदायक और बिना झंझटों के बीते। लेकिन अक्सर छोटी-छोटी गलतियां पूरी ट्रिप को बिगाड़ देती हैं। कई लोग तैयारी के बिना निकल पड़ते हैं, जरूरी सामान भूल जाते हैं या गलत जगहों पर खर्च कर देते हैं, जिससे ट्रिप का बजट और मूड दोनों गड़बड़ा जाते हैं। अगर आप जल्द ही किसी ट्रिप की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
चाहे फैमिली ट्रिप हो, फ्रेंड्स आउटिंग या सोलो ट्रैवल हर सफर में कुछ कॉमन मिस्टेक्स होती हैं जो परेशानी बढ़ा देती हैं। अगर आप इन गलतियों से बचें, तो न सिर्फ आपका सफर आसान होगा बल्कि अनुभव भी यादगार बन जाएगा।
ट्रैवल के दौरान की जाने वाली गलतियां
बिना प्लानिंग के ट्रैवल पर निकलना: कई लोग अचानक ट्रिप पर निकल पड़ते हैं और आगे चलकर होटल बुकिंग, टिकट या गाइडेंस को लेकर परेशान हो जाते हैं। ट्रैवल से पहले डेट, बजट, होटल और रूट की पूरी प्लानिंग कर लें। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
ओवर पैकिंग करना: बहुत से लोग जरूरत से ज्यादा कपड़े और चीजें पैक कर लेते हैं, जिससे लगेज भारी हो जाता है और ट्रैवल में असुविधा होती है। सिर्फ वही सामान रखें जो जरूरी हो। ट्रैवल-साइज़ टॉयलेट्रीज़ और हल्के कपड़े बेस्ट ऑप्शन हैं।
लोकल करेंसी या कैश न रखना: विदेश या हिल स्टेशन ट्रिप पर जाते वक्त सिर्फ कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर रहना गलती हो सकती है। हर जगह नेटवर्क या मशीन उपलब्ध नहीं होती। थोड़ा लोकल कैश जरूर रखें ताकि इमरजेंसी में दिक्कत न हो।
स्ट्रीट फूड में लापरवाही करना: नई जगहों का स्ट्रीट फूड भले ही स्वादिष्ट लगे, लेकिन हाइजीन पर ध्यान देना जरूरी है। अस्वच्छ खाने से फूड पॉइजनिंग या पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। साफ-सुथरे स्टॉल से ही खाना खाएं और पानी बोतलबंद इस्तेमाल करें।
डॉक्यूमेंट्स और मोबाइल चार्ज न रखना: पासपोर्ट, टिकट, आईडी प्रूफ या मोबाइल चार्जर भूल जाना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इनकी कॉपी ईमेल में सेव रखें और पावर बैंक साथ रखें। डॉक्यूमेंट्स के लिए वॉटरप्रूफ पाउच रखना भी बेहतर होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)